Cricket

WTC 2025 Final: WTC फाइनल की तारीख का हो गया ऐलान, जानें कब, कहां खेला जाएगा मैच

लॉर्ड्स पहली बार WTC फाइनल की मेजबानी करेगा, जबकि पहले दो फाइनल मैचों का आयोजन साउथैम्पटन (2021) और द ओवल (2023) में हुआ था।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- September 03, 2024 | 5:02 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को घोषणा की कि तीसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल अगले साल 11 से 15 जून के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा। अगर जरूरत पड़ी, तो 16 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है।

ICC के सीईओ ज्यॉफ एलार्डाइस ने एक बयान में कहा, “ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जल्दी ही क्रिकेट कैलेंडर के सबसे प्रमुख आयोजनों में से एक बन गया है और हमें 2025 के संस्करण के लिए तारीखों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।”

लॉर्ड्स पहली बार WTC फाइनल की मेजबानी करेगा, जबकि पहले दो फाइनल मैचों का आयोजन साउथैम्पटन (2021) और द ओवल (2023) में हुआ था। भारत ने इन दोनों फाइनल में हिस्सा लिया था, लेकिन पहले मैच में न्यूज़ीलैंड से और पिछले साल ऑस्ट्रेलिया से हार गया था।

फिलहाल, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम टॉप स्थान पर है, जबकि मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। इस साल के अंत में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगा, जो WTC फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में अहम होगी।

हालांकि, न्यूज़ीलैंड (तीसरे स्थान पर), इंग्लैंड (चौथे स्थान पर), श्रीलंका (पांचवें स्थान पर), दक्षिण अफ्रीका (छठे स्थान पर) और बांग्लादेश (सातवें स्थान पर) अभी भी अगले साल होने वाले फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है क्योंकि बांग्लादेश ने हाल ही में समाप्त हुई दो मैचों की घरेलू सीरीज में उन्हें 0-2 से हरा दिया। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published : September 3, 2024 | 5:02 PM IST