facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

WTC 2025 Final: WTC फाइनल की तारीख का हो गया ऐलान, जानें कब, कहां खेला जाएगा मैच

लॉर्ड्स पहली बार WTC फाइनल की मेजबानी करेगा, जबकि पहले दो फाइनल मैचों का आयोजन साउथैम्पटन (2021) और द ओवल (2023) में हुआ था।

Last Updated- September 03, 2024 | 5:02 PM IST
IND vs ENG: 4th Test day 2

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को घोषणा की कि तीसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल अगले साल 11 से 15 जून के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा। अगर जरूरत पड़ी, तो 16 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है।

ICC के सीईओ ज्यॉफ एलार्डाइस ने एक बयान में कहा, “ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जल्दी ही क्रिकेट कैलेंडर के सबसे प्रमुख आयोजनों में से एक बन गया है और हमें 2025 के संस्करण के लिए तारीखों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।”

लॉर्ड्स पहली बार WTC फाइनल की मेजबानी करेगा, जबकि पहले दो फाइनल मैचों का आयोजन साउथैम्पटन (2021) और द ओवल (2023) में हुआ था। भारत ने इन दोनों फाइनल में हिस्सा लिया था, लेकिन पहले मैच में न्यूज़ीलैंड से और पिछले साल ऑस्ट्रेलिया से हार गया था।

फिलहाल, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम टॉप स्थान पर है, जबकि मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। इस साल के अंत में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगा, जो WTC फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में अहम होगी।

हालांकि, न्यूज़ीलैंड (तीसरे स्थान पर), इंग्लैंड (चौथे स्थान पर), श्रीलंका (पांचवें स्थान पर), दक्षिण अफ्रीका (छठे स्थान पर) और बांग्लादेश (सातवें स्थान पर) अभी भी अगले साल होने वाले फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है क्योंकि बांग्लादेश ने हाल ही में समाप्त हुई दो मैचों की घरेलू सीरीज में उन्हें 0-2 से हरा दिया। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - September 3, 2024 | 5:02 PM IST

संबंधित पोस्ट