facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

भारतीय क्रिकेटरों की एंडोर्समेंट फीस में हार के बावजूद बढ़ोतरी की संभावना

विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे टॉप क्रिकेटर प्रति एंडोर्समेंट डील के लिए 3.5 करोड़ रुपये से 7 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं।

Last Updated- November 21, 2023 | 5:40 PM IST
Rohit Sharma and Virat Kohli

भारत के क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बावजूद, प्रमुख भारतीय क्रिकेटरों की एंडोर्समेंट फीस में दोहरे अंक की वृद्धि होने की संभावना है, द इकोनॉमिक टाइम्स (ईटी) ने दिग्गज क्रिकेटरों का प्रतिनिधित्व करने वाली स्पोर्ट्स मार्केटिंग कंपनियों का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी है।

इन कंपनियों ने अखबार को बताया कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का दबदबा खिलाड़ियों को और भी लोकप्रिय बना देगा। उपभोक्ताओं के साथ ब्रांडों को जोड़ने में मदद करने के लिए क्रिकेटर अपनी लोकप्रियता का लाभ उठा सकते हैं।

राइज़ वर्ल्डवाइड में स्पॉन्सरशिप सेल्स और टैलेंट के हेड, जो रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे टॉप क्रिकेटरों को मैनेज करते हैं, ने ईटी को बताया, “हमारे पास वर्ल्ड कप टैग नहीं है, लेकिन खिलाड़ी हीरो बन गए हैं। ” उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में उनके असाधारण प्रदर्शन के कारण भारतीय क्रिकेटरों की इंडोर्समेंट वैल्यू में 30-40 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए कितना चार्ज करते हैं?

बाजार के अनुमानों का हवाला देते हुए ईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे टॉप क्रिकेटर प्रति एंडोर्समेंट डील के लिए 3.5 करोड़ रुपये से 7 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य खिलाड़ियों के लिए विज्ञापन शुल्क 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच है।

स्पोर्ट्स मार्केटिंग एजेंसी GroupM ESP के आंकड़ों का अनुमान है कि देश में सभी स्पोर्ट्स इंडोर्समेंट डील्स का मूल्य साल-दर-साल 20 प्रतिशत बढ़कर 2022 में 749 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें से अकेले क्रिकेट का योगदान 640 करोड़ रुपये या 85 प्रतिशत है।

खिलाड़ियों की एंडोर्समेंट वैल्यू बढ़ेगी

वित्त और जोखिम सलाहकार कंपनी क्रॉल में मूल्यांकन सलाहकार सेवाओं के मैनेजिंग डायरेक्टर, अविरल जैन ने अखबार को बताया कि टूर्नामेंट में विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की एंडोर्समेंट वैल्यू बढ़ जाएगी।

एंडोर्समेंट वैल्यू में वृद्धि से पूरी टीम के बजाय व्यक्तिगत खिलाड़ियों को लाभ होगा। जैन ने कहा कि अगर भारत वर्ल्ड कप फाइनल जीतता तो खिलाड़ी अपनी एंडोर्समेंट वैल्यू को दोगुना कर सकते थे, लेकिन हार के बावजूद, टॉप खिलाड़ियों को उनकी एंडोर्समेंट वैल्यू में 50-60 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिलेगी।

First Published - November 21, 2023 | 5:40 PM IST

संबंधित पोस्ट