Cricket

ICC T20 World Cup 2024 के लिए विराट कोहली का टीम इंडिया में चयन मुश्किल: रिपोर्ट्स

वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में टी20 विश्व कप 2 से 29 जून तक आयोजित किया जाएगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 12, 2024 | 3:36 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए प्रोविजनल टीम की लिस्ट आईसीसी को मई के पहले हफ्ते में भेजी जानी है। ऐसे में दुनियाभर की टीमें अपने खिलाड़ियों के आईपीएल में प्रदर्शन को आधार पर बनाकर टीम सिलेक्शन कर सकती हैं। वहीं, बात करें टीम इंडिया की तो एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जा सकते।

टी20 विश्व कप 2 से 29 जून तक खेला जाएगा

वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में टी20 विश्व कप 2 से 29 जून तक आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, जैसा कि इस महीने की शुरुआत में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पुष्टि की थी। हालांकि, ‘द टेलीग्राफ’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट के लिए कोहली का शामिल होना तय नहीं है।

2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है टीम इंडिया

2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से आईसीसी ट्रॉफी जीतने में भारत की नाकामी चयनकर्ताओं को कुछ कड़े फैसले लेने के लिए मजबूर कर सकती है, जिसमें पूर्व कप्तान कोहली को बाहर करना भी शामिल है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चयनकर्ताओं का मानना है कि कोहली टी20 फॉर्मेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन अगर कोहली इस आईपीएल सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो सेलेक्टर्स को उनके बारे में सोचने को मजबूर होना पड़ सकता है। हाल ही में विराट कोहली ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने का फैसला लिया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई में बहुत से लोग इस स्थिति से निपटना नहीं चाहते हैं, इसलिए अंतिम निर्णय अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति पर निर्भर करता है। अगरकर ने कोहली से टीम की जरूरतों और प्रारूप के साथ तालमेल बिठाने को लेकर बात की है।

First Published : March 12, 2024 | 3:36 PM IST