facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर पर

ICC T20 World Cup 2024 के लिए विराट कोहली का टीम इंडिया में चयन मुश्किल: रिपोर्ट्स

वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में टी20 विश्व कप 2 से 29 जून तक आयोजित किया जाएगा।

Last Updated- March 12, 2024 | 3:36 PM IST
virat kohli- विराट कोहली

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए प्रोविजनल टीम की लिस्ट आईसीसी को मई के पहले हफ्ते में भेजी जानी है। ऐसे में दुनियाभर की टीमें अपने खिलाड़ियों के आईपीएल में प्रदर्शन को आधार पर बनाकर टीम सिलेक्शन कर सकती हैं। वहीं, बात करें टीम इंडिया की तो एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जा सकते।

टी20 विश्व कप 2 से 29 जून तक खेला जाएगा

वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में टी20 विश्व कप 2 से 29 जून तक आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, जैसा कि इस महीने की शुरुआत में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पुष्टि की थी। हालांकि, ‘द टेलीग्राफ’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट के लिए कोहली का शामिल होना तय नहीं है।

2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है टीम इंडिया

2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से आईसीसी ट्रॉफी जीतने में भारत की नाकामी चयनकर्ताओं को कुछ कड़े फैसले लेने के लिए मजबूर कर सकती है, जिसमें पूर्व कप्तान कोहली को बाहर करना भी शामिल है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चयनकर्ताओं का मानना है कि कोहली टी20 फॉर्मेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन अगर कोहली इस आईपीएल सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो सेलेक्टर्स को उनके बारे में सोचने को मजबूर होना पड़ सकता है। हाल ही में विराट कोहली ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने का फैसला लिया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई में बहुत से लोग इस स्थिति से निपटना नहीं चाहते हैं, इसलिए अंतिम निर्णय अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति पर निर्भर करता है। अगरकर ने कोहली से टीम की जरूरतों और प्रारूप के साथ तालमेल बिठाने को लेकर बात की है।

First Published - March 12, 2024 | 3:36 PM IST

संबंधित पोस्ट