Cricket

SRH vs GT: सनराइजर्स के सामने टाइटंस की चुनौती; जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा मौसम

SRH vs GT: गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने अपने 12 मैचों में से पांच में जीत हासिल की है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 15, 2024 | 5:57 PM IST

Tomorrow’s IPL Match: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 16 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) से भिड़ेगी। शाम का मैच 7.30 बजे शुरू होगा।

SRH ने 12 में से सात मैच जीते हैं और अगर टीम यह मैच जीत जाती हैं तो लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी। पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने पिछले पांच मैचों में से दो में जीत हासिल की है।

वहीं, गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने अपने 12 मैचों में से पांच में जीत हासिल की है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। जीटी ने अपने पिछले पांच मैचों में से एक में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। गुजरात टाइटंस (GT) पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर हैं।

SRH vs GT: हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन आगे

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) ने इस सीजन एक दूसरे के खिलाफ चार आईपीएल मैच खेले हैं। इसमें से सनराइजर्स को एक जबकि टाइटंस को तीन मैचों में जीत मिली है। गुजरात के खिलाफ सनराइजर्स का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 195 रन है जबकि SRH के खिलाफ गुजरात टाइटंस का हाईएस्ट स्कोर 199 रन है।

आखिरी बार ये टीमें इसी साल 31 मार्च को एक-दूसरे के खिलाफ खेली थीं। इस मैच में जीटी के मोहित शर्मा ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता। टाइटंस ने यह मैच सात विकेट से जीत लिया।

SRH vs GT: पिच रिपोर्ट

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच आमतौर पर एक संतुलित सतह प्रदान करती है। खेल की शुरुआत में तेज गेंदबाज सीम और स्विंग की परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, बल्लेबाजों के लिए स्कोर करना आम तौर पर आसान हो जाता है।

इस मैदान पर खेला गया आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और घरेलू टीम गुजरात टाइटंस के बीच था। एलएसजी ने 20 ओवर में 165/4 रन बनाए थे। SRH के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मात्र 9.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था और यह मैच 10 विकेट से जीता था।

SRH vs GT: कैसा रहेगा मौसम

बता दें कि मैच के दौरान बारिश होने की आशंका बनी हुई है। शाम को कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। हैदराबाद में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और ह्यूमिडिटी का लेवल 68 प्रतिशत के आसपास रहेगा। AccuWeather के अनुसार, बारिश की 40 प्रतिशत आशंका है।

First Published : May 15, 2024 | 5:57 PM IST