Cricket

PBKS vs SRH: पंजाब और हैदराबाद के बीच भिड़ंत; जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज

PBKS vs SRH, IPL 2024: पंजाब और हैदराबाद ने अब तक 21 आईपीएल मैच खेले हैं। PBKS ने उनमें से 7 और SRH ने 14 जीते हैं। एसआरएच के खिलाफ पंजाब का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 211 है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 08, 2024 | 5:12 PM IST

PBKS vs SRH, IPL 2024: पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 9 अप्रैल को मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगे। पंजाब और हैदराबाद दोनों अपना विजयी क्रम जारी रखना चाहेंगे और पॉइंट टेबल में ऊपर चढ़ना चाहेंगे। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पॉइंट टेबल में फ़िलहाल पांचवें जबकि पंजाब किंग्स 4 अंक के साथ 6वें नंबर पर हैं।

पंजाब ने अब तक 4 मैच खेले हैं और उनमें से 2 में जीत हासिल की है। शिखर धवन की अगुवाई में पीबीकेएस ने अपना पहला मैच जीता था जबकि अगले दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, पंजाब ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अपना चौथा मैच 3 विकेट से जीता।

दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपना पहला मैच हार गयी थी जबकि दूसरा जीत गयी थी। वहीं, तीसरे मैच में टीम ने वापस जीत हासिल की और अपना चौथा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 6 विकेट से जीता।

PBKS vs SRH: हेड टू हेड रिकॉर्ड में हैदराबाद का पलड़ा भारी

पंजाब और हैदराबाद ने अब तक 21 आईपीएल मैच खेले हैं। पीबीकेएस ने उनमें से 7 और एसआरएच ने 14 जीते हैं। एसआरएच के खिलाफ पंजाब का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 211 है और पीबीकेएस के खिलाफ हैदराबाद का हाई स्कोर 212 रन है। सनराइजर्स ने दोनों के बीच पिछले 5 मैचों में से 3 जीते हैं।

PBKS vs SRH: पिच रिपोर्ट

मोहाली की पिच भारत की सबसे तेज़ पिचों में से एक है और इसमें उछाल से तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलती है। टीमें अक्सर पहले गेंदबाजी करती हैं और शुरुआती नमी का फायदा उठाती हैं। 2018 के बाद से आमतौर पर दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतती है।

इस पिच पर स्पिनर तेज़ गेंदबाज़ों की तुलना में बहुत कम विकेट लेते हैं। इस सीजन से पहले पंजाब ने यहां 56 में से 30 मैच जीते थे। पहली पारी का औसत स्कोर 168 है। तेज गेंदबाजों ने अब तक 446 विकेट लिए हैं जबकि स्पिनर्स के नाम 188 रन है।

PBKS vs SRH: कैसा रहेगा मौसम

मैच शुरू होने पर मोहाली में तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा। मैच के अंत तक यह 24 डिग्री (वास्तविक अनुभव 22 डिग्री) तक ठंडा हो जाएगा। बारिश की कोई संभावना नहीं गई। ह्यूमिडिटी 21 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। AccuWeather के अनुसार हवा की गुणवत्ता ख़राब रहेगी।

First Published : April 8, 2024 | 5:12 PM IST