Cricket

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, तीसरे ओपनर समेत 3 नए खिलाड़ियों को मौका

अभिमन्यु ईश्वरन को उनके घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और वे रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे ओपनर के रूप में टीम के साथ टूर करेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 25, 2024 | 10:50 PM IST

टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन, हर्षित राणा और नितीश रेड्डी को जगह दी गई है। सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। कुलदीप यादव इस टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि उन्हें अपने लेफ्ट ग्रोइन की पुरानी समस्या के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भेजा गया है।

बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को उनके घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और वे रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे ओपनर के रूप में टीम के साथ टूर करेंगे। मोहम्मद शमी, जो अभी भी चोट से उबर रहे हैं, टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। हालांकि, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत बना हुआ है।

आकाश दीप को इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू प्रदर्शन के बाद टीम में बरकरार रखा गया है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस साल की शुरुआत में डेब्यू करने के बाद टीम में लौटे हैं। प्रसिद्ध ने हाल ही में दिलीप ट्रॉफी में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।

तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश के मीडियम-पेस ऑलराउंडर नितीश रेड्डी, जिन्होंने हाल ही में बांग्लादेश सीरीज में टी20 डेब्यू किया था, भी टीम का हिस्सा बने हैं। वॉशिंगटन सुंदर, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर टेस्ट डेब्यू किया था, इस बार भी टीम में जगह बनाए रखने में सफल रहे हैं।

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।

First Published : October 25, 2024 | 10:43 PM IST