Cricket

Australia vs India, weather forecast: सेंट लूसिया में कैसा रहेगा आज का मौसम? जानें हर घंटे का ब्यौरा

Australia vs India: बारिश का ये सिलसिला सुबह 8 बजे स्थानीय समयानुसार (भारत में शाम 5:30 बजे) तक जारी रहने का अनुमान है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 24, 2024 | 5:12 PM IST

आज सेंट लूसिया में जब ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया से भिड़ेगी तो उनकी साख दाव पर होगी। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया को अगर टीम इंडिया इस मैच में हराकर टूर्नामेंट से बाहर करती है तो वह वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का परफेक्ट बदला भी होगा।

गौर करने वाली बात है कि बीते साल पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम को कंगारुओं के हाथों हार झेलनी पड़ी थी और इसके साथ करोड़ों फैंस का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था। बहरहाल, एक बार फिर से मौका भारतीयों के पास होगा।

ऑस्ट्रेलिया को अपने दूसरे सुपर-8 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। इसलिए उनका कैंपेन खटाई में पड़ता नजर आ रहा है। उन्हें अगर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें बरकरार रखनी है, तो इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। बहरहाल, इस टूर्नामेंट में बारिश ने भी कई मैचों में निर्णायक भूमिका निभाई है। ऐसे में इस मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल? आइए जानते हैं।

Accuweather.com की रिपोर्ट के अनुसार, मैदान पर दोनों टीमों का स्वागत बारिश के साथ हो सकता है। सुबह 8 बजे स्थानीय समयानुसार (भारत में शाम 5:30 बजे या अफगानिस्तान समय शाम 4:30 बजे) और सुबह 9 बजे स्थानीय समयानुसार (भारत में शाम 6:30 बजे या अफगानिस्तान समय शाम 5:30 बजे) गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

पूर्वानुमान के अनुसार, सुबह 10 बजे स्थानीय समयानुसार (भारत में शाम 7:30 बजे) से बादल छाए रहने की संभावना है, और दोपहर स्थानीय समयानुसार (भारत में रात 9:30 बजे) तक करीब 40 प्रतिशत बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़े: T20 World Cup: सेमी फाइनल मैचों का पूरा शेड्यूल; क्वालीफाई करने वाली टीमें और भारत में कितने बजे शुरू होंगे मैच

वेदर चैनल के अनुसार, सुबह 7 बजे स्थानीय समयानुसार (भारत में शाम 4:30 बजे) बारिश होने की 99 प्रतिशत संभावना है। बारिश का ये सिलसिला सुबह 8 बजे स्थानीय समयानुसार (भारत में शाम 5:30 बजे) तक जारी रहने का अनुमान है।

अब देखना ये है कि सेंट लूसिया का मैदान इतने पानी को समेटने में सक्षम है या नहीं और भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच निर्धारित समय पर शुरू हो पाएगा या नहीं। संभावना है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टॉस में देरी हो सकती है, जो भारत में शाम 7:30 बजे होना निर्धारित है।

First Published : June 24, 2024 | 3:54 PM IST