जायडस ने शुरू की कोविड के टीके जायकोव-डी की आपूर्ति

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:27 PM IST

ऑर्डर मिलने के कुछ महीने बाद ही जायडस ने बुधवार को भारत सरकार को अपने कोविड-19 टीके जायकोव-डी की आपूर्ति शुरू करने की घोषणा की है। अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क में मौजूद नए अत्याधुनिक, जायडस वैक्सीन टेक्नोलॉजी एक्सलेंस सेंटर में तैयार होने वाला जायकोव-डी पहले प्लाज्मिड डीएनए टीकों में से एक है जिसकी तीन खुराक दर्द रहित सुई का इस्तेमाल करके दी जाती है। इस समूह को नवंबर 2021 में जायकोव-डी की 1 करोड़ खुराक की आपूर्ति करने के लिए भारत सरकार की तरफ  से ऑर्डर मिला था। टीके की कीमत 265 रुपये प्रति खुराक होगी जबकि फार्माजेट सुई रहित ट्रॉपिस ऐप्लिकेटर की लागत जीएसटी छोड़कर 93 रुपये प्रति खुराक होगी। समूह ने बुधवार को कहा कि टीका पहले दिन के बाद 28 दिन और फिर 56वें दिन लगाए जाएंगे।
सुई रहित डीएनए प्लाज्मिड टीके जायकोव-डी के लिए दवा, जायडस वीटीईसी विनिर्माण प्रक्रिया के साथ बना रही है और संयंत्र के भीतर सामग्री का हस्तांतरण स्वचालित तरीके से किया जा रहा है। इसके अलावा, जायडस ने अनुबंध पर सामान बनाने वाले संगठन, शिल्पा मेडिकेयर लिमिटेड के साथ भी एक करार किया है ताकि पारस्परिक सहमति के साथ टीके की खुराक बनाई जा सके। कंपनी ने प्लाज्मिड डीएनए टीका के विनिर्माण लाइसेंस और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के लिए कोरिया की कंपनी एन्जाइकेम लाइफसाइंसेज के साथ एक समझौता किया था। इसके अलावा, डीएनए प्लाज्मिड टीका जायकोव-डी का वेक्टर-आधारित प्रतिरोधक क्षमता से जुड़ी कोई समस्या नहीं है।
डीएनए प्लाज्मिड मंच वायरस में म्यूटेशन से निपटने के लिए नए निर्माण की अनुमति देता है। इससे पहले, प्रबंध निदेशक (एमडी) शर्विल पटेल ने कहा था कि सुईमुक्त टीका से और लोग टीका लेने के लिए प्रोत्साहित होंगे और वे खुद को कोविड से बचा पाएंगे खासतौर पर 12 से 18 साल उम्र वर्ग के बच्चे और वयस्क युवा। टीके ने कम से कम तीन महीने के लिए लगभग 25 डिग्री के तापमान पर स्थिरता दिखाई है।

First Published : February 2, 2022 | 11:36 PM IST