कंपनियां

Zomato को मिला ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस

Zomato Payments : इससे Zomato को अपने प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन आसान बनाने में मदद मिलेगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 25, 2024 | 11:17 PM IST

फूड डिलिवरी फर्म जोमैटो को आरबीआई से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर परिचालन करने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने गुरुवार को नियामक को भेज़ी जानकारी में इसका खुलासा किया है। इससे कंपनी को अपने प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन आसान बनाने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने कहा है, ‘जोमैटो की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी जोमैटो पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (जेडपीपीएल) को भारत में ‘ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर’ के तौर पर परिचालन करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस मिल गया है, जो 24 जनवरी, 2024 से प्रभावी है।’

गुरुग्राम की फूड डिलिवरी कंपनी ने पिछले साल अपना स्वयं का भुगतान व्यवसाय जोमैटो पे शुरू करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझोदारी की थी।

First Published : January 25, 2024 | 11:17 PM IST