Representative Image
ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ज़ोमैटो (Zomato) ने टाटा डिजिटल के साथ साझेदारी कर एक नया रिवॉर्ड प्रोग्राम शुरू किया है। इस ऑफर के तहत अगर ग्राहक ज़ोमैटो पर खाना मंगाते समय Tata Neu HDFC Bank Credit Card (NeuCard) से पेमेंट करते हैं, तो उन्हें हर ऑर्डर पर 10% तक कैशबैक Zomato Money के रूप में मिलेगा।
यह ऑफर सिर्फ उन्हीं ग्राहकों के लिए है जो NeuCard से पेमेंट करते हैं, और हर उस ऑर्डर पर लागू होगा जिसकी कीमत कम से कम ₹99 है। मिलने वाला Zomato Money कैशबैक अगली बार ऑर्डर करते समय इस्तेमाल किया जा सकेगा। यानी हर बार ऑर्डर पर थोड़ी बचत पक्की।
हर ऑर्डर पर मिलेगा 10% तक कैशबैक Zomato Money में
कम से कम ₹99 के ऑर्डर पर ऑफर लागू
सिर्फ NeuCard यूजर्स के लिए उपलब्ध
कैशबैक को अगली बार के ज़ोमैटो ऑर्डर में इस्तेमाल किया जा सकता है
इस साझेदारी का मकसद लोगों को ज्यादा सुविधा और फायदा देना है, साथ ही टाटा न्यू के डिजिटल पेमेंट सिस्टम को और मजबूत बनाना है। NeuCard यूजर्स न सिर्फ ज़ोमैटो पर रिवॉर्ड्स पाएंगे, बल्कि उन्हें Tata Neu ऐप पर NeuCoins भी मिलेंगे, जिन्हें अलग-अलग प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
Also read: Q1 Results के बाद 8% तक गिर गया Tata का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा-बेच दें, अभी और गिर सकता है भाव
Zomato के वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडक्ट) राहुल गुप्ता ने कहा, “टाटा न्यू के साथ मिलकर हम कस्टमर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। इस साझेदारी से अब NeuCard यूजर्स को हर ऑर्डर पर 10% तक Zomato Money कैशबैक मिलेगा, जिससे उन्हें अगली बार के ऑर्डर पर बचत का फायदा होगा।”
टाटा डिजिटल के प्रेसिडेंट (फाइनेंशियल सर्विसेज) गौरव हज़राती ने कहा, “Zomato के साथ यह सहयोग हमारे ग्राहकों के डिजिटल लाइफस्टाइल को और बेहतर बनाएगा। NeuCard के ज़रिए हम अब फूड ऑर्डरिंग को भी एक रिवॉर्डिंग एक्सपीरियंस बना रहे हैं।”
भारत में डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन फूड डिलीवरी तेजी से बढ़ रही है, और ऐसे में यह ऑफर तकनीक को पसंद करने वाले और सुविधा चाहने वाले ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन मौका है।
NeuCard यूजर्स तुरंत कार्ड को ज़ोमैटो पर लिंक करके इस कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं।
जोमैटो की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। इसका मकसद है – ज़्यादा लोगों तक बेहतर खाना पहुंचाना। जोमैटो एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो रेस्टोरेंट सर्च, डिस्कवरी, फूड ऑर्डरिंग और होम डिलीवरी की सुविधा देता है।
Also read: नई CEO, नया जोश! Priya Nair के आते ही HUL के शेयरों ने भरी उड़ान
टाटा डिजिटल एक भविष्य को ध्यान में रखकर बनाई गई कंपनी है, जो ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए हाई एंगेजमेंट डिजिटल प्रोडक्ट्स तैयार करती है। इसकी मुख्य ऐप टाटा न्यू है, जिसका उद्देश्य हर ग्राहक के लिए एक भरोसेमंद साथी बनना है। यह ऐप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां रोज़मर्रा की ज़रूरतों से लेकर लोगों की इच्छाओं तक को पूरा करने की कोशिश की जाती है।
इसमें ग्रॉसरी, दवाइयां, बिल पेमेंट, यूपीआई, गिफ्ट कार्ड और लोन, इंश्योरेंस, इन्वेस्टमेंट जैसी फाइनेंशियल सर्विसेज मिलती हैं। इसके साथ ही, भारत का सबसे पॉपुलर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड भी इसमें शामिल है। इसके अलावा, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रैवल और एंटरटेनमेंट जैसी लाइफस्टाइल सर्विसेज भी टाटा न्यू के ज़रिए मिलती हैं।