कंपनियां

Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत का ऐलान, अपनी आधी संपत्ति को करेंगे दान

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 07, 2023 | 5:16 PM IST

स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत ने Bill Gates, Melinda French Gates और Warren Buffett द्वारा 2010 में शुरू की गई एक पहल, The Giving Pledge के साथ जुड़ने का ऐलान किया है।

इस मुहिम के जरिए, देश के सबसे युवा अरबपति बनने के बाद कामत ने अपनी संपत्ति का अधिकांश हिस्सा दान में देनी की घोषणा की है। अजीम प्रेमजी, किरण मजूमदार-शॉ, रोहिणी और नंदन नीलकेणि के बाद, निखिल कामत इस समुदाय में शामिल होने वाले चौथे भारतीय हैं।

कामत ने कहा, ‘अपनी कम उम्र के बावजूद, मैं दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए समर्पित हूं।’ उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सोशल जस्टिस को बढ़ावा देने का फाउंडेशन का लक्ष्य मेरे नैतिक सिद्धांतों और उद्देश्यों के अनुरूप है।

निखिल कामत की जीवनी के अनुसार, उन्होंने 17 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था और शेयर बाजारों ने उनके करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस क्षेत्र में कामत ने 18 से 19 साल तक काम किया है।

36 साल के कामत का दावा है कि निवेश उनकी क्षमता का प्राथमिक क्षेत्र है, और उनका अधिकतर समय पब्लिक और प्राइवेट मार्केट में निवेश पर विचार करने में जाता है।

Zerodha को कब किया था शुरू?

निखिल कामत ने साल 2010 में अपने भाई नितिन कामत के साथ मिलकर Zerodha ब्रोकरेज फर्म की शुरुआत की थी। कुछ दिन पहले द गिविंग प्लेज की 13वीं मीटिंग हुई थी, जिसमें निखिल कामत का ग्रुप में स्वागत किया गया था।

बता दें कि द गिविंग प्लेज मुहिम में 29 देशों के 241 फिलैंथ्रोपिस्ट शामिल हैं। इसका मुख्य उद्देश्य है दुनिया में आर्थिक समानता कायम रखना और दुनिया के अधिक से अधिक रईस कारोबारियों को इस ग्रुप में अपने साथ जोड़ना।

First Published : June 7, 2023 | 5:16 PM IST