facebookmetapixel
₹4 करोड़ कम, लेकिन RR चुना! जानिए क्यों Jadeja ने CSK को कहा अलविदा75% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मा कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्टDividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफाBonus Stocks: हर एक पर पांच शेयर फ्री! ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट फिक्सBihar Election Results: महागठबंधन की उम्मीदें क्यों टूटीं, NDA ने डबल सेंचुरी कैसे बनाई?इंडिगो 25 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 शहरों के लिए शुरू करेगी घरेलू उड़ानेंDelhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?

खुलने से पहले डाटाकॉम पर रॉन्ग नंबर

Last Updated- December 07, 2022 | 8:40 AM IST

डाटाकॉम सॉल्यूशंस के साझेदार महेंद्र नाहटा और वीडियोकॉन के वेणुगोपाल धूत के बीच विवाद अब कोर्ट तक पहुंच गया है।


इससे कंपनी की ओर से देशभर में मोबाइल सेवा की शुरुआत करने की योजना पर भी पानी फिरने के आसार नजर आ रहे हैं। नाहटा की कंपनी जंबो टेक्नो सर्विस की डाटाकॉम में 36 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि वीडियोकॉन के पास कंपनी के 64 फीसदी शेयर हैं।  नाहटा ने वीडियोकॉन के खिलाफ कोर्ट में अपील दायर की है।

उनका कहना है कि उसने शेयरधारकों के हितों का उल्लंघन किया है। उधर, वीडियोकॉन की ओर से देश के अन्य न्यायालयों में कैविएट याचिका दायर की गई है, जिससे कोई भी कानूनी विवाद में वीडियोकॉन को एक पार्टी माना जाए।

सूत्रों का कहना है कि दोनों कंपनियों के बीच शुरू हुए विवाद की वजह से डाटाकॉम की ओर से टेलिकॉम सेवा के लॉन्च की तय तिथि (15 अगस्त) टल सकती है। इसके साथ ही निवेशकों से फंड इक्ट्ठा करने में भी डाटाकॉम को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जंबो टेक्नो सर्विस के निदेशक ए.के. जैन ने बिानेस स्टैंडर्ड को बताया कि डाटाकॉम में कंपनी अपने अधिकारों और शेयरधारकों के मूल्यों की रक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने को तैयार है और इसके लिए हम कानूनी कारवाई का भी सहारा ले सकते हैं। हालांकि इस मामले पर टिप्पणी करने के लिए वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत उपलब्ध नहीं हुए।

उल्लेखनीय है कि स्पैक्ट्रम आबंटन के दौरान डाटाकॉम को देशभर में जीएसएम बेस्ड मोबाइल सेवा शुरू करने की अनुमति कुछ महीने पहले ही मिली है। उस समय डाटाकॉम के अधिकांश शेयर नाहटा के पास थे, लेकिन बाद में वीडियोकॉन ने इसमें 64 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली। दरअसल, धूत बंधुओं ने भी स्पैक्ट्रम आबंटन के लिए आवेदन किया था, लेकिन वह दूरसंचार विभाग के पास समय से नहीं पहुंच सका। ऐसे में धूत बंधुओं ने डाटाकॉम में 64 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली।

सूत्रों का कहना है कि समझौते के तहत दोनों पक्ष इक्विटी के जरिए 150 करोड़ रुपये उगाहने पर राजी हुए थे। इसके साथ ही धूत इक्विटी इन्वेस्टमेंट के जरिए 4,200 करोड़ रुपये नेटवर्क विस्तार पर खर्च करने की बात कही थी। नाहटा ने ऐसी कोई बात नहीं कही थी। हालांकि अब वीडियोकॉन कह रही है कि उसने इक्विटी की बात नहीं की थी, बल्कि कंपनी को कर्ज देने पर सहमति जताई थी।

झगड़े के सिग्नल

दोनों कंपनियों के बीच शुरू हुए विवाद की वजह से डाटाकॉम की ओर से टेलिकॉम सेवा के लॉन्च की तय तिथि (15 अगस्त) टल सकती है

First Published - June 30, 2008 | 1:33 AM IST

संबंधित पोस्ट