डाटाकॉम सॉल्यूशंस के साझेदार महेंद्र नाहटा और वीडियोकॉन के वेणुगोपाल धूत के बीच विवाद अब कोर्ट तक पहुंच गया है।
इससे कंपनी की ओर से देशभर में मोबाइल सेवा की शुरुआत करने की योजना पर भी पानी फिरने के आसार नजर आ रहे हैं। नाहटा की कंपनी जंबो टेक्नो सर्विस की डाटाकॉम में 36 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि वीडियोकॉन के पास कंपनी के 64 फीसदी शेयर हैं। नाहटा ने वीडियोकॉन के खिलाफ कोर्ट में अपील दायर की है।
उनका कहना है कि उसने शेयरधारकों के हितों का उल्लंघन किया है। उधर, वीडियोकॉन की ओर से देश के अन्य न्यायालयों में कैविएट याचिका दायर की गई है, जिससे कोई भी कानूनी विवाद में वीडियोकॉन को एक पार्टी माना जाए।
सूत्रों का कहना है कि दोनों कंपनियों के बीच शुरू हुए विवाद की वजह से डाटाकॉम की ओर से टेलिकॉम सेवा के लॉन्च की तय तिथि (15 अगस्त) टल सकती है। इसके साथ ही निवेशकों से फंड इक्ट्ठा करने में भी डाटाकॉम को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जंबो टेक्नो सर्विस के निदेशक ए.के. जैन ने बिानेस स्टैंडर्ड को बताया कि डाटाकॉम में कंपनी अपने अधिकारों और शेयरधारकों के मूल्यों की रक्षा के लिए कोई भी कदम उठाने को तैयार है और इसके लिए हम कानूनी कारवाई का भी सहारा ले सकते हैं। हालांकि इस मामले पर टिप्पणी करने के लिए वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत उपलब्ध नहीं हुए।
उल्लेखनीय है कि स्पैक्ट्रम आबंटन के दौरान डाटाकॉम को देशभर में जीएसएम बेस्ड मोबाइल सेवा शुरू करने की अनुमति कुछ महीने पहले ही मिली है। उस समय डाटाकॉम के अधिकांश शेयर नाहटा के पास थे, लेकिन बाद में वीडियोकॉन ने इसमें 64 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली। दरअसल, धूत बंधुओं ने भी स्पैक्ट्रम आबंटन के लिए आवेदन किया था, लेकिन वह दूरसंचार विभाग के पास समय से नहीं पहुंच सका। ऐसे में धूत बंधुओं ने डाटाकॉम में 64 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली।
सूत्रों का कहना है कि समझौते के तहत दोनों पक्ष इक्विटी के जरिए 150 करोड़ रुपये उगाहने पर राजी हुए थे। इसके साथ ही धूत इक्विटी इन्वेस्टमेंट के जरिए 4,200 करोड़ रुपये नेटवर्क विस्तार पर खर्च करने की बात कही थी। नाहटा ने ऐसी कोई बात नहीं कही थी। हालांकि अब वीडियोकॉन कह रही है कि उसने इक्विटी की बात नहीं की थी, बल्कि कंपनी को कर्ज देने पर सहमति जताई थी।
झगड़े के सिग्नल
दोनों कंपनियों के बीच शुरू हुए विवाद की वजह से डाटाकॉम की ओर से टेलिकॉम सेवा के लॉन्च की तय तिथि (15 अगस्त) टल सकती है