आगामी चुनाव में चाहे जीत किसी भी पार्टी की हो, लेकिन चुनावी महासमर के दौरान नेताओं के सैटेलाइट टेलीविजन से जुड़े रहने की लगातार बढ़ रही जरूरत से डिश टीवी की मोबाइल डीटीएच इकाइयों की बिक्री में इजाफा होने की संभावना बढ़ गई है।
कंपनी विधान सभा चुनाव के दौरान खासकर दिल्ली, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में अपनी बिक्री बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
बाजार में मौजूदा समय में पांच डायरेक्ट-टु-होम (डीटीएच) कंपनियां मैदान में हैं, लेकिन अब तक सिर्फ डिश टीवी ही मोबाइल डीटीएच यूनिट की पेशकश करती है जिसकी लागत लगभग 1.45 लाख प्रति इकाई है।
इसे कार, बस या किसी स्पोट्र्स यूटीलिटी वेहीकल (एसयूवी) पर फिट किया जा सकता है। मोबाइल डीटीएच यूनिट एक घूमने वाले एंटिना से लैस होती है जो वाहन के चलने के दौरान भी डीटीएच सिगनल प्राप्त कर सकता है। इसे कार या बस की छत पर फिट किया जा सकता है। इस एंटिना का वजन 3 से 4 किलोग्राम के बीच होता है।
हालांकि एसयूवी जैसी बड़ी कारें ही इन मोबाइल डीटीएच इकाइयों के लिए उपयुक्त हैं। डिश टीवी के अधिकारियों के मुताबिक अब तक लालकृष्ण आडवाणी, लालू प्रसाद, वसुंधरा राजे समेत कई राजनीतिक हस्तियां अपने विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करने के लिए अपने वाहनों में डिश टीवी यूनिट लगवा चुकी हैं।
डिश टीवी देश की सबसे बड़ी डीटीएच सेवा प्रदाता है और इसने हाल ही में 45 लाख ग्राहकों का आंकड़ा पार किया है। कंपनी अपने मिशन ‘डिश टीवी एनीव्हेयर’ के विस्तार के तहत मोबाइल डिश टीवी यूनिट्स पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
डिश टीवी के अधिकारियों का कहना है कि किंगफिशर के लगभग 15 विमानों और कुछ विशेष रेलगाड़ियों में मोबाइल डिश टीवी पहले ही लगाई जा चुकी हैं।
डिश टीवी के सीओओ सलिल कपूर के मुताबिक इस महीने मोबाइल डिश टीवी इकाइयों की मांग पिछले महीने की तुलना में 35-40 फीसदी तक बढ़ गई है। दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से हमारी मोबाइल डीटीएच इकाइयों के लिए मांग और इसके बारे में पूछताछ में इजाफा हुआ है।
कपूर ने कहा, ‘हमारी मोबाइल डीटीएच इकाइयों में इजाफा हो रहा है और हमें अगले साल आम चुनाव के दौरान इसमें और इजाफा होने की उम्मीद है।’ कंपनी को अपने ग्राहकों को 200-300 मोबाइल डिश टीवी इकाइयों की बिक्री किए जाने का भरोसा है जिनमें राजनीतिज्ञ, पार्टी कार्यकर्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
डिश टीवी जनरल मोटर्स और फोर्ड जैसी बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों से भी बातचीत कर रही है ताकि इन वाहन कंपनियों के ग्राहकों को एक एसेसरीज के तौर पर मोबाइल डिश टीवी इकाई भी मुहैया कराई जा सके।