वोडाफोन आइडिया का सिस्को संग करार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:22 AM IST

प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने मौजूदा 4जी नेटवर्क में सुधार और 5जी के विकास के लिए सिस्को के साथ करार किया है। इससे कंपनी को अपने ग्राहकों को भविष्य में बेहतर गुणवत्ता का अनुभव प्रदान करने में मदद मिलेगी।
दूरसंचार कंपनी ने घोषणा की है कि वह सिस्को के साथ मिलकर एक कम लागत वाले नेटवर्क ढांचे का डिजाइन तैयार करेगी और उसका निर्माण करेगी। इससे उसे बाजार में तेजी से आगे बढऩे और 4जी, 5जी एवं इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) में मौजूद अवसरों को भुनाने में मदद मिलेगी।
दूरसंचार कंपनी ने एक बयान में यह भी घोषणा की है कि वह वॉइस ओवर वाईफाई सहित नए सॉफ्टवेयर ऐप्लिकेशन एवं सेवाओं को तैनात करने के लिए सिस्को के अल्ट्रा पैकेट कोर को अपने नेटवर्क ढांचे से जोड़ देगी।
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी जगबीर सिंह ने कहा, ‘हम अपने ग्राहकों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने और एक बुद्धिमान एवं स्वचालित नेटवर्क द्वारा सशक्त उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
दूरसंचार विभाग ने मई में भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया को भारत के लिए विशेष 5जी उपयोग वाले नेटवर्क (यूज-केस) विकसित करने के लिए विभिन्न बैंडों में 5जी परीक्षण स्पेक्ट्रम का आवंटन किया था। पिछले सप्ताह एयरटेल और जियो ने अधिकत स्पीड, लेटेंसी और डेटा लोड का परीक्षण करने के लिए अपना 5जी परीक्षण शुरू किया था। हालांकि वोडाफोन आइडिया ने अभी इसका परीक्षण शुरू नहीं किया है।
एयरटेल ने भी इस सप्ताह के आरंभ में अपने 5जी ब्रॉडबैंड नेटवर्क समाधान के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के साथ साझेदारी करने की घोषणा की थी।

First Published : June 23, 2021 | 11:41 PM IST