कंपनियां

सैटेलाइट संचार कंपनियों संग चर्चा जारी: वोडाफोन आइडिया

स्टारलिंक सैटकॉम कंपनी स्पेसएक्स द्वारा संचालित 7,000 से अधिक लो अर्थ ऑर्बिट (एलईओ) उपग्रहों के समूह के माध्यम से 100 से अधिक देशों में सैटकॉम सेवाएं मुहैया कराती है।

Published by
शुभायन चक्रवर्ती   
Last Updated- March 19, 2025 | 10:49 PM IST

वोडाफोन आइडिया (वी) ने बुधवार को कहा कि वह अपनी दूरसंचार सेवआों के विस्तार के लिए एलन मस्क के स्वामित्व वाली स्टारलिंक समेत कई सैटेलाइट संचार कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है।

कंपनी ने बुधवार को एक्सचेंजों को भेजी जानकारी में कहा, ‘कंपनी अपने कारोबार के दौरान सेवा की गुणवत्ता बढ़ाने और दूरसंचार सेवाओं के विस्तार के लिए विभिन्न पक्षों के साथ कई पहलों और साझेदारियों की संभावना तलाशती रहती है। कंपनी स्टारलिंक सहित विभिन्न सैटकॉम प्रदाताओं के साथ महत्त्वपूर्ण बातचीत कर रही है।’

इस सप्ताह के शुरू में बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में ‘वी’ के मुख्य टेक्नोलॉजी अधिकारी (सीटीओ) जगबीर सिंह ने कहा था कि दूरसंचार कंपनी भागीदारों के साथ बातचीत कर रही है और सही समय पर इससे संबंधित जानकारी साझा की जाएगी।

पिछले सप्ताह दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और रिलायंस जियो ने अमेरिकी टेक अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली स्पेसएक्स के साथ साझेदारी की घोषणा की थी। स्टारलिंक सैटकॉम कंपनी स्पेसएक्स द्वारा संचालित 7,000 से अधिक लो अर्थ ऑर्बिट (एलईओ) उपग्रहों के समूह के माध्यम से 100 से अधिक देशों में सैटकॉम सेवाएं मुहैया कराती है।

इन कंपनियों ने मुख्य तौर पर भारत में एयरटेल और जियो ग्राहकों के लिए स्टारलिंक के उपकरण और सेवाओं के वितरण पर जोर दिया है। स्टारलिंक ने नवंबर 2022 में ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाय सैटेलाइट (जीएमपीसीएस) सर्विस लाइसेंस के लिए आवेदन किया था और 2021 में भारत में प्री-बुकिंग चैनल खोले थे। दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने यूटेलसैट वनवेब और रिलायंस जियो की सैटेलाइट शाखा जियो स्पेस लिमिटेड को भारत में सैटेलाइट आधारित ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करने के लिए जरूरी ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाय सैटेलाइट सर्विसेज (जीएमपीसीएस) लाइसेंस पहले ही मुहैया करा दिए हैं।

First Published : March 19, 2025 | 10:29 PM IST