विटाबायोटिक्स और जीएनसी आएंगी भारत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:00 AM IST

न्यूट्रास्यूटिकल क्षेत्र की अमेरिकी दिग्गज जीएनसी इंक., ब्रिटेन की स्पोट्र्स न्यूट्रिशन कंपनी विटाबायोटिक्स और फ्रांसीसी कंपनी लैबोरेट्रीज रॉबर्ट श्वार्टज भारत के हैल्थ और फिटनेस बाजार में कदम रखने की योजना बना रही हैं।


अनूमान है कि भारत का हैल्थ और फिटनेस बाजार लगभग 18,000 करोड़ रुपये का है। विशेषज्ञों के मुताबिक भारत में बढ़ते खुदरा कारोबार और इस क्षेत्र के लिए नियामकों का अभाव ही इन कंपनियों को यहां आकर्षित कर रहा है। दरअसल न्युट्रस्युटिकल्स ऐसे उत्पाद होते हैं जो दवा और भोजन  के बीच में आती हैं।

इन दवाओं को बिना किसी डॉक्टर के परामर्श के भी रिटेल स्टोरों में बेचा जा सकता है। विदेशी कंपनियां भारतीय बाजार में विटामिन, मिनरल्स, हर्बल सप्लिमेंट्स, प्रोटीन्स, स्पोर्ट्स न्युट्रिशन, डायट, एनर्जी ड्रिंक्सऔर सौंदर्य उत्पादों के बाजार पर निगाह जमाए बैठी हैं।

First Published : June 16, 2008 | 11:52 PM IST