कंपनियां

विजय शेखर शर्मा ने Paytm पेमेंट्स बैंक के चेयरमेन पद से इस्तीफा दिया

कंपनी को बताया गया कि विजय शेखर शर्मा ने नए चेयरमैन के लिए रास्ता बनाने के लिए Paytm पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 26, 2024 | 9:23 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक के कदम के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। विजय शेखर शर्मा ने कंपनी का अध्यक्ष पद छोड़ दिया है और Paytm Payment Bank का बोर्ड छोड़ दिया है। सोमवार को Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने कहा कि फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने Paytm पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी को बताया गया कि विजय शेखर शर्मा ने नए चेयरमैन के लिए रास्ता बनाने के लिए Paytm पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। पीपीबीएल किसी नए व्यक्ति की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन श्रीधर, रिटायर आईएएस अधिकारी देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और रिटायर आईएएस रजनी सेखरी सिब्बल स्वतंत्र निदेशक के रूप में बोर्ड में शामिल हुए हैं।

इसके अतिरिक्त, बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के रूप में पंजाब एंड सिंध बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक अरविंद कुमार जैन और Paytm पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला शामिल हैं।

Paytm पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला, बोर्ड में श्रीनिवासन श्रीधर, देबेंद्रनाथ सारंगी, अशोक कुमार गर्ग और रजनी सेखरी सिब्बल का स्वागत करते हुए खुश हैं। उनका मानना है कि उनकी विशेषज्ञता PPBL को बेहतर बनाएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि वह सभी नियमों का ठीक से पालन करे।

First Published : February 26, 2024 | 9:23 PM IST