नोकिया भारत में वोडाफोन आइडिया के दूरसंचार नेटवर्क के कुछ हिस्सों में हुआवे के 4जी रेडियो उपकरणों को बदलने के लिए बातचीत कर रही है। इस मामले से अवगत तीन सूत्रों ने कहा कि यह फिनलैंड की कंपनी के लिए एक बड़ा सौदा हो सकता है।
सूत्रों ने कहा कि इस सौदे के तहत नोकिया दिल्ली में वोडाफोन आइिडया के नेटवर्क में 12,000 5जी समर्थ रेडियो साइट और 4,000 छोटे सेल तैनात करेगी।
भारत में दूरसंचार ऑपरेटर कुछ सुरक्षा चिंताओं के बाद हुआवे पर अपनी निर्भरता कम कर रहे हैं। दूरसंचार विशेषज्ञों का कहना है कि वोडाफोन आइडिया की यह पहल देश में हुआवे के लिए संभावनाओं को एक तगड़ा झटका होगा। उन्होंने कहा कि इस पहले के बाद अन्य दूरसंचार कंपनियां भी चीन की इस कंपनी के विकल्प के तौर पर अन्य आपूर्तिकर्ताओं की तलाश कर सकती हैं। हुआवे ने कहा कि कंपनी खास परियोजनाओं पर टिप्पणी नहीं करती है। नोकिया ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार किया। वोडाफोन आइडिया ने इस बाबत जानकारी के लिए भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया।
अमेरिका, ब्रिटेन और स्वीडन सहित कई देशों ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए हुआवे द्वारा विनिर्मित उपकरणों का उपयोग करने करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। हुआवे ने अपने उपकरणों के कारण किसी भी सुरक्षा जोखिम पैदा होने से इनकार किया है।
एम्बिट कैपिटल के दूरसंचार विश्लेषक विवेकानंद सुब्रमण्यन ने कहा, ‘सुरक्षा चिंताओं और सरकार के दबाव के कारण दुर्भाग्यवश हमारे पास हुआवे के उपकरणों को हटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘ये चिंताएं ऐसी नहीं हैं जिन्हें आप दूर कर सकते हैं।’ वोडाफोन आइडिया ने रेडियो तरंगों के उपयोग के लिए सरकार के बकाये को इक्विटी में बदलने के लिए जनवरी में सहमति जताई थी। इससे कंपनी में भारत सरकार को 35.8 फीसदी हिस्सेदारी दी गई है। कंपनी में वोडाफोन ग्रुप की 28.5 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि आदित्य बिड़ला समूह की हिस्सेदारी 17.8 फीसदी है। हालांकि भारत ने हुआवे पर प्रतिबंध नहीं लगाया है लेकिन उसने 5जी परीक्षण के लिए मंजूर आपूर्तिकर्ताओं की सूची जारी की है जिसमें हुआवे सहित चीन की कंपनियों का नाम नहीं लिया गया है। भारत में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी इस साल के अंत तक होने की उम्मीद है।
अदला-बदली सौदे के तहत दूरसंचार ऑपरेटर अपने मौजूदा वेंडर को बदल सकता है। इससे पहले ऑपरेटरों ने नोकिया के बदले हुआवे सहित अन्य वेंडरों के गियर का उपयोग किया था जिनमें ब्रिटेन में बीटी, बेल्जियम में ऑरेंज बेल्जियम, और लक्समबर्ग में प्रॉक्सिमस शामिल हैं।
हुआवे वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल दोनों दूरसंचार ऑपरेटरों को दूरसंचार गियर की आपूर्ति करती है। भारत में वोडाफोन आइडिया उसका सबसे बड़ा ग्राहक है। भारती एयरटेल के आपूर्तिकर्ताओं में एरिक्सन भी शामिल है।