कंपनियां

Vedanta Q4 results: मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 27% गिरकर 2,273 करोड़ पर आया, रेवेन्यू भी घटा

Vedanta Q4 results: वेदांत ने रेगुलेटरी फाईलिंग में बताया कि वित्त वर्ष की 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसने 3,132 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 25, 2024 | 4:28 PM IST

Vedanta Q4 results: माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) ने गुरुवार को अपने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया। कंपनी के नेट प्रॉफिट में जोरदार कमी आई है और यह मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत घटकर 2,273 करोड़ रुपये रह गया।

वेदांत ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष की 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसने 3,132 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

फाइलिंग के अनुसार, बीती तिमाही में दौरान वेदांता लिमिटेड का ऑपरेशंस से रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की गिरावट लेकर 34,937 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 37,225 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा वेदांत की कंसॉलिडेटिड इनकम जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर घटकर 36,093 करोड़ रुपये पर आ गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 38,635 करोड़ रुपये थी।

बता दें कि वेदांत लिमिटेड वेदांत रिसोर्सेज (Vedanta Resources) की सब्सिडियरी कंपनी है, जो तेल और गैस, ज़िंक, लीड, चांदी, तांबा, आयरन ओर, स्टील और एल्यूमीनियम जैसे नेचुरल संसाधन का काम करती है। कंपनी का कारोबार भारत समेत साउथ अफ्रीका और नामीबिया में भी फैला है।

First Published : April 25, 2024 | 4:09 PM IST