अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वैश्विक महामारी के प्रकोप में नरमी और यात्रा पाबंदियों के खत्म होने के बावजूद दवा संयंत्रों का वर्चुअल निरीक्षण जारी रहेगा।
यूएसएफडीए में अंतरराष्ट्रीय संबंध विशेषज्ञ फिल गुयेन ने कहा कि वैश्विक स्तर पर विनिर्माण संयंत्रों के वर्चुअल निरीक्षण को यूएसएफडीए द्वारा लोगों के जरिये अथवा फिजिकल निरीक्षण से बदला नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि फिजिकल के साथ-साथ वर्चुअल निरीक्षण भी जारी रहेगी।
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के संयुक्त औषधि नियंत्रक (भारत) एस ईश्वर रेड्डी ने कहा कि विनिर्माण संयंत्रों का औचक निरीक्षण भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संयंत्रों के फिजिकल निरीक्षण के दौरान एफडीए के अधिकारियों के साथ सीडीएससीओ के स्थानीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।