यूनिलीवर में 1,500 कर्मियों की छंटनी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:40 PM IST

त्वचा की देखभाल के वैसलीन उत्पाद और बेन ऐंड जेरी आइसक्रीम बनाने वाली यूनिलीवर का कहना है कि वह कंपनी के व्यापक पुनर्गठन के तहत 1,500 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है।  कंपनी ने मंगलवार को कहा कि इन प्रस्तावित बदलावों का मतलब यह है कि वरिष्ठ प्रबंधन की नौकरियों में लगभग 15 प्रतिशत की कटौती की जाएगी, जबकि कनिष्ठ प्रबंधन में 5 प्रतिशत की कमी की जाएगी। लंदन स्थित उपभोक्ता वस्तुओं की यह कंपनी वैश्विक स्तर पर 1,49,000 लोगों को रोजगार प्रदान करती है।
अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में यूनिलीवर ने कहा है कि विचार-विमर्श के अधीन इन बदलवों से कारखाने की टीमों पर असर नहीं होगा। इस पुनर्गठन के तहत कंपनी को पांच अलग-अलग समूहों – सौंदर्य और खुशहाल, व्यक्तिगत देखभाल, घरेलू देखरेख, पोषण और आइसक्रीम में संगठित किया जाएगा।
कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी एलन जोप ने कहा कि यह बदलाव हमें डिलिवरी के मामले में स्पष्ट जवाबदेही के साथ-साथ उपभोक्ता और चैनल के रुझानों के प्रति अधिक प्रतिक्रियाशील होने में सक्षम करेगा।    

First Published : January 25, 2022 | 11:27 PM IST