प्राइवेट इक्विटी फंड मैनेजर ट्रू नॉर्थ ने आज कहा कि उसने पॉलिसीबाजार की हिस्सेदारी का कुछ भाग पांच खरीदारों अशोका इंडिया इक्विटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, ट्रायम्फ ग्लोबल होल्डिंग्स, सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, आईआईएफएल स्पेशल ऑपरच्युनिटीज फंड सीरीज-8 और इंडिया एकॉर्न फंड को बेच दिया।
अक्टूबर 2020 में ट्रू नॉर्थ ने कंपनी की हिस्सेदारी बिक्री का पहला चरण पूरा किया था। अगले चरण की बढ़त के लिए वह कंपनी में निवेशित रहेगी। ट्रू नॉर्थ ने यह नहीं बताया कि कितनी हिस्सेदारी बेची गई और उसकी कीमत कितनी रही। साल 2018 में सॉफ्टबैंक की अगुआई में 20 करोड़ डॉलर से ज्यादा की फंडिंग के बाद पॉलिसीबाजार यूनिकॉर्न बन गई थी। कंपनी आईपीओ की तैयारी कर रही है और अगले महीने आईपीओ दस्तावेज जमा करा सकती है।
सीरम इंस्टिट््यूट के संस्थापकों पूनावाला ने हाल के महीनों में वित्तीय सेवाओं में अपनी भूमिका में इजाफा किया है। पिछले महीने उन्होंंने मैग्मा फिनकॉर्प की 60 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। इस सौदे के बाद पूनावाला फाइनैंस का मौजूदा वित्तीय सेवा कारोबार मैग्मा फिनकॉर्प के साथ एकीकृत करने का प्रस्ताव है।
कोविड का टीका कोविशील्ड के विनिर्माण में सीरम इंस्टिट््यूट ने अहम भूमिका निभाई है, सिका इस्तेमाल कई देशों में हो रहा है। ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और स्वीडन-ब्रिटेन की फार्मा दिग्गज एस्ट्राजेनेका ने इसे विकसित किया है और इसका विनिर्माण सीरम इंस्टिट््यूट कर रहा है।
ट्रू नॉर्थ की पार्टनर दिव्या सहगल ने कहा, पिछले तीन वर्षों से पॉलिसीबाजार के साथ हमारी साझेदारी अच्छी रही है। हम कंपनी की सतत बढ़ोतरी की रफ्तार से खुश हैं और चुनौतीपूर्ण बाजार के बावजूद कंपनी अच्छे नतीजे दे रही है। हम पॉलिसीबाजार को समर्थन जारी रखेंगे क्योंकि वह अगले 12-15 महीने में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ला रही है।