कंपनियां

Tivolt और टाटा पावर ईवी इन्फ्रा के लिए हुईं एकजुट

मुरुगप्पा समूह की टाईवोल्ट और टाटा पावर का ईवी चार्जिंग नेटवर्क विस्तार के लिए साझेदारी

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 11, 2024 | 10:07 PM IST

मुरुगप्पा समूह के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उद्यम और टीआई क्लीन मोबिलिटी की सहायक कंपनी टाईवोल्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने वाणिज्यिक वाहनों के लिए ईवी चार्जिंग के बुनियादी ढांचे का विस्तार करने का फैसला किया है। इसके लिए उसने भारतीय अक्षय ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी और ईवी चार्जिंग की प्रमुख समाधान प्रदाता टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी (टीपीआरईएल) के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस साझेदारी का उद्देश्य देश भर में छोटे इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों के लिए टाईवोल्ट के तेजी से बढ़ते नेटवर्क के साथ विविध ईवी चार्जिंग समाधानों में टाटा पावर की विशेषज्ञता का लाभ उठाकर ईवी का मजबूत चार्जिंग तंत्र बनाना है।

टीपीआरईएल देश भर में ईवी चार्जिंग का विस्तृत बुनियादी ढांचा स्थापित करने और उसे संचालित करने में अपने व्यापक अनुभव को टाईवोल्ट की डीलरशिप, ग्राहकों के स्थानों और अधिक यातायात वाले सार्वजनिक स्थानों पर मुहैया कराएगी।

First Published : December 11, 2024 | 10:07 PM IST