कंपनियां

टिम कुक ने मेलजोल के साथ पकाई कारोबार की खिचड़ी

Published by
अक्षरा श्रीवास्तव
Last Updated- April 20, 2023 | 11:52 PM IST

अगर भारत यात्रा के दौरान ऐपल के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) टिम कुक की ट्विटर टाइमलाइन पर नजर डाली जाए तो बहुत आसानी से यह कहा जा सकता है कि वह कारोबार और मनोरंजन के मेल में यकीन करते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो कुक के लिए दिल बहलाव भी कारोबार से जुड़ा हुआ है।

जिस समय कुक दिल्ली और मुंबई के ऐपल स्टोर में उत्साहित लोगों का स्वागत नहीं कर रहे थे या उच्चस्तरीय बैठकों में शामिल नहीं थे तब उन्होंने क्रिएटरों, शिक्षाविदों और खिलाड़ियों से मिलने का फैसला किया। ऐसी हर मुलाकात के बाद उन्होंने अपने अनुभव ट्वीट किए और बहुत सावधानी से अपने ट्वीट में ऐपल के उत्पादों को शामिल किया।

इस दौरान कुक जिन उत्पादों को केंद्र में लाए उनमें आईफोन शामिल नहीं था। इसके बजाय उन्होंने 1.4 करोड़ फॉलोअर वाली अपनी टि्वटर प्रोफाइल पर ऐपल वॉच, मैकबुक प्रो और आईपैड को जगह दी। दरअसल कंपनी चाहती है कि भारतीयों में इन उत्पादों का इस्तेमाल मौजूदा स्तर से बढ़े।

मुंबई में ऐपल बीकेसी के शानदार उद्घाटन के बाद वह हैदराबाद गए जहां उन्होंने बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और खिलाड़ियों साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत, चिराग शेट्टी और परुपल्ली कश्यप से मुलाकात की।

इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमने सर्व किया, स्मैश किया और इस बारे में बात की कि ऐपल वॉच कैसे उनके प्रशिक्षण में मदद करती है।’ इसके बाद उन्होंने प्री-स्कूल बच्चों के लर्निंग ऐप किड्डोपा के संस्थापकों और फिर संगीतकार मालविका मनोज से मुलाकात की।

बाद में उन्होंने ट्वीट किया, ‘बेहद प्रतिभाशाली (मालविका मनोज के ट्विटर हैंडल का उल्लेख) का धन्यवाद कि उन्होंने मुझे दिखाया कि वह संगीत तैयार करने में ऐपल उत्पादों का किस प्रकार इस्तेमाल कर रही हैं। वह आईफोन की मदद से गीत लिखती हैं और मैकबुक प्रो पर अपनी विशिष्ट धुन तैयार करती हैं। मुझे स्पैटियल ऑडियो पर आपके नए गाने का टुकड़ा सुनकर अच्छा लगा।’

मुंबई में अपने आखिरी दिन कुक इंडियन स्कूल ऑफ डिजाइन ऐंड इनोवेशन के छात्रों से मिले। इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘धन्यवाद मुझसे यह साझा करने के लिए कि किस तरह आप लोग आईपैड के जरिये शानदार डिजाइन तैयार करते हैं।’ भारत में कुक का कार्यक्रम बहुत सावधानी से तैयार किया गया था ताकि वे ऐपल के बढ़ते बाजार की संभावनाओं का जायजा ले सकें। भारत में ऐपल के उत्पादों का बाजार लगातार बढ़ रहा है।

काउंटर पॉइंट रिसर्च के मुताबिक देश में ऐंड्रॉयड स्मार्ट फोन की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही के 97 फीसदी से कम होकर वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 94 फीसदी रह गई। इस बीच ऐपल स्मार्टफोन तीन फीसदी से बढ़कर छह फीसदी हो गए।

इंटरनैशनल डेटा कॉर्पोरेशन के मुताबिक वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में भारत के पर्सनल कंप्यूटर बाजार में ऐपल पांचवें स्थान पर रहा। 5.4 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी के साथ वह पहली बार इस मुकाम पर पहुंचा। इस बाजार में डेस्कटॉप, नोटबुक और वर्कस्टेशन आते हैं। 32.6 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ एचपी सबसे आगे है।

इस बीच आईडीसी के मुताबिक भारत में स्मार्ट वॉच आदि का बाजार 2022 में 46.9 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ समाप्त हुआ लेकिन इस बाजार में ऐपल शीर्ष पांच कंपनियों में शामिल नहीं है। ऐपल विस्तार के लिए तैयार है और कुक ने अपने खाली समय का इस्तेमाल आईफोन से इतर कंपनी के अन्य उत्पादों के प्रचार के लिए किया।

दिल्ली आने के बाद उन्होंने लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट का भ्रमण किया। उन्होंने एसटी प्लस आर्ट फाउंडेशन की सराहना की क्योंकि उसने पूरे इलाके को म्यूरल के माध्यम से खूबसूरत बनाया है। उन्होंने वहां दत्ताराज नाइक से भी मुलाकात की।

कुक इन सभी को ऐपल के साथ जोड़ना चाहते हैं।

First Published : April 20, 2023 | 11:52 PM IST