भारत पहुंचा टाइगर ट्रांसलेट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 2:05 AM IST

दुनियाभर के 15 से अधिक देशों में प्रतिभा की तलाश कर उन्हें सबके सामने लाने वाला प्लैटफॉर्म टाइगर ट्रांसलेट अब भारत पहुंच गई है।


2006 में लॉन्च हुआ टाइगर ट्रांसलेट टाइगर बियर का एक वैश्विक लाइफस्टाइल प्लैटफॉर्म है, जिसमें कला, डिजाइन, फोटोग्राफी और संगीत के क्षेत्रों से एशिया से प्रभावित हुई संरचनाओं की पहचान कर उन्हें दुनिया में सबके सामने लाया जाता है।

एशियाई भावना ‘ऊर्जा’ की सच्ची तस्वीर पेश करने के लिए टाइगर ट्रांसलेट ने दुनियाभर के कलाकारों को यही थीम भी दी है, जिसे कलाकार अपनी कला के जरिये पेश करेंगे। प्रतिभागी अपना काम प्रतिष्ठित कालाकारों के एक पैनल के सामने पेश करेंगे जो कलाकारों के काम पर अपना निर्णय देंगे। ये निर्णायक मंडल बेहतर कामों में से कोई 1 विजेता भी चुनेंगे, जिसे अपना जौहर ग्लोबल ट्रांसलेट के कार्यक्रम में दिखाने का मौका मिलेगा, जो अगस्त 2008 में लंदन में होने वाला है।

First Published : May 29, 2008 | 12:45 AM IST