टाइगर ग्लोबल ने कू में 3 करोड़ डॉलर के निवेश का नेतृत्व किया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:26 AM IST

घरेलू माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ने टाइगर ग्लोबल के नेतृत्व वाली सीरीज बी फंडिंग में 3 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है। मौजूदा निवेशकों एस्सेल पार्टनर्स, कालारी कैपिटल, ब्लूम वेंचर्स और ड्रीम इनक्यूबेटर ने भी इस निवेश राउंड में भागीदारी की। आईआईएफएल और मिरई ऐसेट्स अन्य नए निवेशक हैं जो इस निवेश राउंड में शामिल हुए हैं।
इस कोष उगाही के साथ स्टार्टअप का मूल्यांकन 10 करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया है, जो फरवरी के 2.5 करोड़ डॉलर के मुकाबले कई गुना है। मार्च में, बुकमाईशो के संस्थापक आशिष हेमराजानी, उड़ान के सह-संस्थापक सुजीत कुमार, फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति, जीरोधा के संस्थापक नितिन कामत ने कंपनी में शुनवेई कैपिटल की हिस्सेदारी खरीदी थी।  ताजा कोष उगाही का इस्तेमाल कू में सभी भारतीय भाषाओं में इंजीनियरिंग, उत्पाद एवं समुदाय को मजबूत बनाने में किया जाएगा।
कू के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा, ‘हमने अगले कुछ वर्षों में दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों में से एक के तौर पर अपनी पहचान बनाने की योजना तैयार की है। हरेक भारतीय हमें इस उपलब्धि की दिशा में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। टाइगर ग्लोबल इस सपने को साकार करने की राह में उपयुक्त भागीदार है।’   

First Published : May 26, 2021 | 9:26 PM IST