कंपनियां

फर्जी कॉल कर उड़ान रोकने पर होगी सजा! केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने कहा- मंत्रालय लाएगा नया कानून

Fake bomb threat calls: बीते चार दिनों में 20 से अधिक फर्जी फोन कॉल के कारण उड़ानों के मार्ग को बदला गया है या उनमें विलंब हुआ है।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- October 17, 2024 | 11:12 PM IST

नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने गुरुवार को बताया कि झूठी बम धमकियों और उड़ान में व्यवधान के लिए जिम्मेदार फर्जी कॉल करने वालों को दंडित करने के उद्देश्य से नया कानून लाया जाएगा। इस सिलसिले में नागर विमानन मंत्रालय अभी कानून व न्याय मंत्रालय और गृह मंत्रालय से बातचीत कर रहा है।

मंत्रालय ने यह कदम फर्जी फोन कॉल में तेजी से इजाफा होने के कारण उठाया है। दरअसल, बीते चार दिनों में 20 से अधिक फर्जी फोन कॉल के कारण उड़ानों के मार्ग को बदला गया है या उनमें विलंब हुआ है।

नायडू ने कहा, ‘हमारी पहली और सबसे अधिक प्राथमिकता ऐसी घटनाओं को रोकना है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोग इस तरीके को मजाक या बदले की भावना से नहीं करें। हम एयरलाइंस के दर्द को समझते हैं। हम उनकी चिंताओं को समझने के लिए उनसे बातचीत भी कर रहे हैं।’

उन्होंने गुरुवार शाम को कहा, ‘मौजूदा नियमों और कानूनों में कुछ बदलाव की जरूरत है। हम सभी पक्षों के साथ बातचीत कर रहे हैं। इस क्रम में कानून और गृह मंत्रालय से भी बातचीत जारी है।’

मंत्रालय के कुछ शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि कठोर दंड के लिए कानून मंत्रालय से बातचीत जारी है। इस प्रस्तावित कानून में किसी व्यक्ति के फर्जी कॉल करने पर पांच साल तक उड़ान पर प्रतिबंध सहित महत्त्वपूर्ण रूप से आर्थिक दंड शामिल हो सकता है।

First Published : October 17, 2024 | 11:12 PM IST