कंपनियां

इंतजार खत्म! Byju’s इस सप्ताह के अंत में जारी करेगी FY22 तक के फाइनैंशियल रिजल्ट्स

1.2 अरब डॉलर के टर्म लोन का पेमेंट करने से चूकने वाली Byju’s ने कहा कि उसने ग्रुप की सभी यूनिट्स का ऑडिट का काम पूरा कर लिया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 16, 2023 | 4:39 PM IST

काफी बुरे दौर से गुजर रही भारतीय एडटेक कंपनी बैजूस (Byju’s) ने आज यानी सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया है। एजूकेशन स्टार्टअप बैजूस ने कहा कि वह एक साल से ज्यादा की देरी के बाद, इस सप्ताह मार्च 2022 तक के फाइनैंशियल रिजल्ट्स की जानकारी देगी। यह जानकारी ब्लूमबर्ग ने दी।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, 1.2 अरब डॉलर के टर्म लोन का पेमेंट करने से चूकने वाली Byju’s ने कहा कि उसने ग्रुप की सभी यूनिट्स का ऑडिट का काम पूरा कर लिया है, जिसका बड़े लंबे समय से इंतजार भी था। बैजूस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसकी पेरेंट कंपनी थिंक ऐंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (Think & Learn Pvt Ltd. ) द्वारा इस सप्ताह अपने समेकित नतीजों (consolidated results) में ऑडिटेड फाइनैंशियल डिटेल्स को शामिल करने की उम्मीद है।

Byju’s के शेयरहोल्डर्स खो रहे उम्मीद

भारत के सबसे वैल्युएबल टेक स्टार्टअप के शेयरहोल्डर्स निराश हो रहे हैं। क्योंकि कंपनी को अपने वित्तीय रिकॉर्ड पूरे करने में बहुत समय लग रहा है। मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) अजय गोयल ने पहले ही सितंबर के अंत तक पिछले वर्ष के ऑडिट किए गए आंकड़ों को पेश करने का वादा किया था।

Deloitte को देना पड़ा था ऑडिटर पद से इस्तीफा

देरी के कारण रेगुलेटर्स ने इसकी जांच की और इस साल की शुरुआत में डेलॉइट हास्किन्स ऐंड सेल्स (Deloitte Haskins & Sells) को कंपनी के ऑडिटर पद से इस्तीफा देना पड़ा। बैजूस को अभी मार्च 2023 तक वर्ष के फाइनैंशियल रिजल्ट्स की भी घोषणा भी करनी है।

बैजूस और उसके लेनदारों (creditors) के बीच टर्म लोन पर ब्याज भुगतान में चूक को लेकर विवाद चल रहा है, जिसे स्टार्टअप ने कोविड महामारी के दौरान वैश्विक अधिग्रहण (global acquisition) की होड़ में मदद करने के लिए लिया था।

First Published : October 16, 2023 | 4:39 PM IST