क्रिप्टो दिग्गज Binance के कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार चली है। कंपनी ने करीब 1,000 से अधिक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मंदी की आंशका के बीच क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज Binance इस साल छंटनी करने वाली लेटेस्ट अमेरिकी कंपनी बन गई है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिप्टो दिग्गज Binance ने हाल के हफ्तों में 1,000 से अधिक लोगों को नौकरी से निकाल दिया है, जिसके परिणामस्वरूप एक्सचेंज को अपने एक तिहाई से अधिक कर्मचारियों को खोना पड़ सकता है। बता दें कि पिछले हफ्ते, कई अधिकारियों ने भी Binance छोड़ दिया, जिसमें इसके मुख्य रणनीति अधिकारी (Chief Strategy Officer) पैट्रिक हिलमैन भी शामिल थे।
Also read: Binance पर शिकंजा कसते ही क्रिप्टो मार्केट 5 फीसदी टूटा, बिटकॉइन 3 महीने के निचले स्तर पर
अमेरिकी नियामकों ने पिछले महीने कथित तौर पर ‘धोखाधड़ी’ करने के लिए क्रिप्टो एक्सचेंज और उसके CEO चांगपेंग झाओ पर मुकदमा दायर किया था। Binance ने कहा है कि वह ‘जोरदार ढंग से’ अपना बचाव करेगा।
बता दें कि अमेरिकी नियामकों ने अपनी शिकायत में Binance पर ग्राहकों की संपत्ति को गुप्त रूप से नियंत्रित करने का आरोप लगाया गया है, जिससे उन्हें ग्राहकों के फंड को अपने हिसाब से डायवर्ट करने की अनुमति मिलती है। पिछले महीने Binance पर अमेरिकी नियामकों का शिकंजा कसते ही क्रिप्टो मार्केट 5 फीसदी टूट गया और बिटकॉइन 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया था।
Also read: Cristiano Ronaldo की Binance के साथ डील, ‘ForeverCR7: The GOAT’ की लॉन्चिंग आज
रिपोर्ट में पूर्व कर्मचारियों के हवाले से कहा गया है कि इस सप्ताह अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया। छंटनी की इस प्रक्रिया से ग्राहक-सेवा कर्मचारी अत्यधिक प्रभावित हुए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि छंटनी ग्लोबल लेवल पर हुई थी, जिसमें भारत के लगभग तीन दर्जन ग्राहक-सेवा कर्मचारी भी शामिल थे।