देश में नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज के पंजाब में मौजूद दर्जनों रिटेल स्टोर और वॉलमार्ट जैसी दिग्गज कंपनी का एक आउटलेट तीन महीने से अधिक समय से बंद है। आंदोलन की अगुआई कर रहे ज्यादातर किसान संगठनों के प्रमुख पंजाब से ही हैं ऐसे में कंपनियों को आशंका है कि उनके रिटेल आउटलेट को निशाना बनाया जा सकता है जिसकी वजह से उनके कर्मचारी भी असुरक्षित होंगे। उद्योग सूत्रों का कहना है कि इसी आशंका की वजह से दर्जनों आउटलेट बंद होने के लिए मजबूर हैं।
सूत्रों ने बताया कि अक्टूबर से ही पंजाब में रिलायंस रिटेल के 100 स्टोर में से आधे से अधिक स्टोर और विरोध प्रदर्शनों का केंद्र बने बठिंडा जिले में वॉलमार्ट के 4,645 वर्ग मीटर का थोक आउटलेट बंद है। राज्य भर में स्टोर की बंदी की वजह से रिलायंस को लाखों डॉलर का नुकसान हुआ है। दो अन्य सूत्रों के मुताबिक वॉलमार्ट के देशभर में 29 स्टोर हैं जिनमें से एक पंजाब का स्टोर भी है और इसके बंद होने से राजस्व घाटा 80 लाख डॉलर तक हो गया है। एक सूत्र ने कहा कि किसान रोजाना वॉलमार्ट के स्टोर के बाहर बैठ जाते हैं और वे किसी को अंदर नहीं आने देते हैं जहां करीब 250 लोगों को काम मिला है। स्टोर के हजारों सामानों पर धूल जम रही है और कई के इस्तेमाल करने की तारीख भी खत्म हो चुकी है।
वॉलमार्ट की भारतीय इकाई फ्लिपकार्ट और रिलायंस दोनों ने ही कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पंजाब के एक अधिकारी का कहना है कि अधिकारी सुरक्षा देने के लिए तैयार हैं लेकिन कंपनी अपने स्टोर को बंद करने का फैसला कर लेंगी तो फिर कुछ नहीं किया जा सकता है।