चीन की दिग्गज टेनसेंट ने वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स फर्म फ्लिपकार्ट में बिन्नी बंसल से हिस्सेदारी खरीदी है। सूत्रों ने बताया कि टेनसेंट ने यह सौदा अपनी यूरोपीय सहायक इकाई के जरिये 26.4 करोड़ डॉलर (करीब 2,060 करोड़ रुपये) में किया है।
यह सौदा 26 अक्टूबर, 2021 को पूरा हो गया था। लेकिन सरकार को इसकी जानकारी इसे चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में ही दी गई। फ्लिपकार्ट सिंगापुर में पंजीकृत है और भारत में वह सिर्फ कारोबार करती है।
टेनसेंट क्लाउड यूरोप बीवी को हिस्सेदारी बेचने के बाद फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल के पास कंपनी में अब 1.84 फीसदी शेयर बचे हैं। घटनाक्रम के जानकार एक शख्स ने कहा, ‘टेनसेंट शुरू से ही फ्लिपकार्ट की निवेशक रही है और यह सौदा पिछले साल उस समय हुआ था जब सॉफ्टबैंक के साथ अन्य सॉवरिन फंडों ने फ्लिपकार्ट में 3.6 अरब डॉलर निवेश किया था।’ उस समय बिन्नी बंसल ने फ्लिपकार्ट में अपनी कुछ हिस्सेदारी टेनसेंट को बेच दी थी। इस सौदे के बाद फ्लिपकार्ट में टेनसेंट की हिस्सेदारी 0.72 फीसदी हो गई है, जिसका मूल्य 26.4 करोड़ डॉलर है। सरकार ने अप्रैल 2020 में महामारी के शुरुआती समय में प्रेस नोट 3 जारी किया था। महामारी के दौरान भारतीय कंपनियों के जबरिया अधिग्रहण की प्रतिक्रिया में प्रेस नोट 3 लाया गया था। इसके तहत पड़ोसी देशों से होने वाले निवेश को मंजूरी लेनी होगी और सुरक्षा मंजूरी की भी जरूरत होगी।
सूत्रों ने कहा कि टेनसेंट-बिन्नी बंसल के बीच हुआ सौदा प्रेस नोट 3 के दायरे में नहीं आता है क्योंकि फ्लिपकार्ट में टेनसेंट की हिस्सेदारी 1 फीसदी से भी कम है। पिछले साल जुलाई में फ्लिपकार्ट समूह ने 3.6 अरब डॉलर जुटाए थे, जिससे कंपनी का मूल्यांकन 37.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। एक साल में कंपनी का मूल्यांकन 50 फीसदी बढ़ा है। पेपर डॉट वीसी की रिपोर्ट के अनुसार सितंबर 2020 में टेनसेंट ने कंपनी में 6.28 करोड़ डॉलर का निवेश किया था।
