टेलीकॉम

वोडाफोन-आइडिया ने स्टारलिंक के साथ साझेदारी की अफवाहों का खंडन किया

वोडाफोन-आइडिया के शेयरों में भारी गिरावट, स्टारलिंक साझेदारी की खबरों का खंडन

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- January 02, 2024 | 11:01 PM IST

प्राइवेट क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया (वी) ने मंगलवार को कहा कि अरबपति कारोबारी ईलॉन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक के साथ साझेदारी के लिए किसी तरह की बातचीत नहीं हो रही है। इस बयान के बाद कर्ज में डूबी कंपनी के पुनर्रुद्धार की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया, जिस कारण पहले उसके शेयरों में तेजी आई थी।

कंपनी का यह बयान ऐसे समय आया है जब एक समाचार पत्रिका बिजनेस वर्ल्ड में खबर प्रकाशित की गई थी कि मस्क की स्टारलिंक भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखने के लिए वोडाफोन आइडिया के साथ गठजोड़ कर सकती है।

वोडाफोन आइडिया ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी सूचना में जोर देकर कहा है कि वह बाजार सूचीबद्धता संबंधी सेबी प्रावधानों का पालन करेगी और स्टॉक एक्सचेंजों को मूल्य संबंधी सभी संवेदनशील जानकारियों से अवगत कराती रहेगी।

कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर रहा है, ‘इस मामले में हमारा कहना है कि संबंधित पक्ष के साथ हमारी ऐसी कोई चर्चा नहीं चल रही है। हमें नहीं पता कि इस तरह की खबरें कहां से आ रही हैं।’

वोडाफोन-आइडिया के शेयर में 21 फीसदी की उछाल आने के बाद शुक्रवार को बिजनेस वर्ल्ड ने यह खबर प्रकाशित की थी। सोमवार को फिर से कंपनी के शेयर 6 फीसदी चढ़ गए, जो पिछले करीब दो साल में कंपनी के लिए सबसे बढ़िया कारोबारी सत्र रहा। मगर कंपनी की ओर से स्पष्टीकरण जारी किए जाने के बाद मंगलवार को भारी बिकवाली के कारण वोडा-आइडिया का शेयर 5 फीसदी से अधिक लुढ़क गया।

First Published : January 2, 2024 | 11:01 PM IST