टेलीकॉम

स्पैम कॉल को लेकर टेलीकॉम फर्मो के साथ ट्राई करेगा बैठक

Published by   शुभायन चक्रवर्ती
- 22/03/2023 11:12 PM IST

दूरसंचार नियामक कंपनियों व अन्य हिस्सेदारों के साथ 27 मार्च को बैठक कर स्पैम कॉल पर बात करेगा। यह फरवरी के बाद इस तरह की तीसरी बैठक होगी।

ट्राई ने बुधवार को कहा कि तकनीक का इस्तेमाल करके की जा रही अवांक्षित वाणिज्यिक कम्युनिकेशन (यूसीसी) को खत्म करने, नियमन, दिशानिर्देश देने और निगरानी को लेकर दीर्घकालीन रणनीति बनाने की योजना के तहत भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के चेयरमैन पीडी वाघेला बैठक करने जा रहे हैं।

अधिकारियों ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि इस बैठक में पहले की समीक्षापर चर्चा होगी। इसका मकसद डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर तकनीक (डीएलटी) प्लेटफॉर्मों पर यूसीसी डेटा साथा करने का ढांचा तैयार करना भी है, जिसका इस्तेमाल दूरसंचार कंपनियां भेजने वाले की आईडी और टैंपलेट्स के रिकॉर्ड रखने और उनका प्रबंधन करने के लिए करती हैं।