लॉकडाउन में दूरसंचार फर्मों ने गंवाए ग्राहक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 4:22 AM IST

दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय दूरसंचार फर्मों ने अप्रैल में 82 लाख ग्राहक गंवाए, जो मार्च में गंवाए गए ग्राहकों का करीब चार गुना है। राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन के कारण ऐसा हुआ। मार्च में कुल मिलाकर कंपनियों ने 28.4 लाख ग्राहक गंवाए थे। अप्रैल में शहरी मोबाइल ग्राहकों का आधार 90 लाख घटा।
वोडाफोन आइडिया ने 45 लाख ग्राहक गंवाए जबकि भारती एयरटेल ने 52 लाख। वहीं रिलायंस जियो ने इस अवधि में 16 लाख ग्राहक जोड़े। सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने मार्च में 95, 073 ग्राहक जोड़े जबकि अप्रैल में 20,000 से ज्यादा ग्राहक गंवाए। अभी दूरसंचार क्षेत्र में रिलायंस जियो का वर्चस्व है और उसकी वायरलेस बाजार में हिस्सेदारी 33.85 फीसदी है जबकि एयरटेल व वोडाफोन आइडिया की क्रमश: 28.06 फीसदी व 27.37 फीसदी। मार्च में रिलायंस जियो ने 46.8 लाख ग्राहक जोड़े।

First Published : July 24, 2020 | 11:45 PM IST