कंपनियां

Teamlease Edtech ने युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने को श्रम मंत्रालय के साथ किया समझौता

Teamlease Edtech ने कहा, ‘‘हमारे डिग्री कार्यक्रम छात्रों को आज के प्रतिस्पर्धी नौकरी बाजार में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कौशल और अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार किये गये हैं।’’

Published by
भाषा   
Last Updated- November 14, 2024 | 6:14 AM IST

ऑनलाइन शिक्षण-प्रशिक्षण से जुड़ी कंपनी टीमलीज एडटेक ने कार्य आधारित डिग्री कार्यक्रमों के जरिये युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय के साथ समझौता किया है।

टीमलीज एडटेक ने बुधवार को बयान में कहा कि इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल पर लगभग 200 कार्य-से जुड़े डिग्री कार्यक्रम शुरू किये जाएंगे। इसमें इंटर्नशिप की सुविधा होगी।

इसके तहत पांच लाख से अधिक युवाओं को शिक्षण-प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराये जाएंगे। अपने डिजिटल मंच, डिजीवर्सिटी के साथ टीमलीज एडटेक एनसीएस मंच के माध्यम से पूरे देश में छात्रों के लिए ‘लाइव इंटर्नशिप’ के अवसर सुलभ कराएगी। इससे बाजार की जरूरत और उपलब्ध कार्यबल के बीच कौशल की कमी को दूर करने और देश में नौकरी के काबिल कार्यबल तैयार करने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने कहा, ‘‘हमारे डिग्री कार्यक्रम छात्रों को आज के प्रतिस्पर्धी नौकरी बाजार में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कौशल और अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार किये गये हैं।’’

टीमलीज एडटेक के मुख्य परिचालन अधिकारी जयदीप केवलरमानी ने कहा, ‘‘श्रम और रोजगार मंत्रालय के साथ सहयोग और एनसीएस पोर्टल का उपयोग करके, हम व्यापक रूप से युवाओं तक पहुंच सकते हैं। इसका कुल मिलाकर देश में युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने को लेकर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा।’’

First Published : November 14, 2024 | 6:14 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)