टीसीएस की एमसीएक्स संग भागीदारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:37 AM IST

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को भारत के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज इंडिया द्वारा अपनी विकास यात्रा के लिए तकनीकी समाधान प्रदाता के तौर पर चुना गया है। इस सौदे के आकार का खुलासा नहीं हुआ है।
आईटी सेवा कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि ‘प्रोजेक्ट उड़ान’ के तहत, टीसीएस नई टेक्नोलॉजी कोर निर्माण में एमसीएक्स की मदद करेगी और आगामी विकास तथा भारत में जिंस डेरिवेटिव बाजार में उसकी हैसियत मजबूत बनाने में मदद मुहैया कराएगी। टीसीएस अल्ट्रा-लो लेटेंसी और अच्छे प्रदर्शन वाले सॉल्युशनों का इस्तेमाल करेगी, जो विभिन्न प्रणालियों को एमसीएक्स परिचालन समेकित करने में मददगार होंगे। हाई थ्रूपुट ट्रेडिंग को सक्षम बनाने के लिए यह सॉल्युशन डॉयचे बोर्स गु्रप से डॉयचे बोर्स टी-7 ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता है। टीसीएस डॉयचे बोर्स गु्रप के लिए एक महत्वपूर्ण बिजनेस एवं आईटी भागीदार है, और उसने उसके प्लेटफॉर्म के विकास में भी मदद की है, तथा कुछ खास कार्यों में भी मदद कर रही है।

First Published : September 30, 2021 | 11:30 PM IST