Representative Image
TCS Hiring: चौथी तिमाही के नतीजे से पहले देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, TCS ने 10,000 से अधिक फ्रेशर्स को नियुक्त किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि आईटी कंपनी ने अपनी नियुक्तियां बढ़ा दी हैं क्योंकि उसे इस वित्तीय वर्ष में मांग में सुधार की उम्मीद है।
पिछले महीने शुरू किया था हायरिंग प्रोसेस
TCS ने पिछले महीने घोषणा की थी कि उसने नेशनल क्वालिफायर टेस्ट (NQT) के जरिए नई नियुक्तियां शुरू कर दी हैं, जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल थी।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने 26 अप्रैल को टेस्ट आयोजित करने की घोषणा की और कहा कि वह तीन कैटेगरी के लिए भर्ती कर रहा है- Ninja कैटेगरी में कंपनी की तरफ से सपोर्ट रोल दिए जाएंगे और पैकेज 3.5 लाख रुपये के करीब होगा। वहीं, डिजिटल और प्राइम कैटेगरी में डेवलपमेंट वर्क रहेगा, जिसके लिए कंपनी हर साल 7 से 11.5 लाख रुपये का पैकेज देगी।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea FPO: अगले हफ्ते खुलेगा वोडाफोन का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर, जानें क्या होता है एफपीओ
टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों के फ्रेशर्स को मिला मौका
रिपोर्ट के अनुसार, कॉलेजों ने कहा कि डिजिटल और प्राइम प्रोफाइल प्राप्त करने वाले छात्रों को डेवलपमेंट वर्क के लिए रखा जाएगा, जबकि निंजा प्रोफाइल वाले छात्रों को सपोर्ट रोल में रखा जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीआईटी (वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) के छात्रों को कुल 963 ऑफर लेटर मिल गए हैं। जिसमें से 10 फीसदी प्राइम कैटेगरी के हैं। वहीं SASTRA यूनिवर्सिटी को 2000 ऑफर लैटर मिले हैं।
इससे पहले, टीसीएस ने कहा था कि उसने वित्त वर्ष 24 में 40,000 फ्रेशर्स को जोड़ने की योजना बनाई है। कंपनी ने FY23 में 22,600 कर्मचारी जोड़े।