टीसीएस ने न्यूयॉर्क रोड रनर का प्रायोजन बढ़ाया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:31 AM IST

आईटी सेवा प्रदाता टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने घोषणा की है कि उसने टीसीएस न्यूयॉर्क सिटी मैराथन की प्रौद्योगिकी प्रायोजन बढ़ाकर 2029 किए जाने के लिए न्यूयॉर्क रोड रनर्स (एनआईआरआर) के साथ आठ वर्षीय समझौता किया है। टीसीएस ने कहा है कि उसने 2022 से 2029 के बीच वैश्विक मैराथन प्रायोजन और संबंधित कम्युनिटी प्रोग्रामिंग पर सालाना 3 से 4 करोड़ डॉलर निवेश करने की योजना बनाई है।
एनआईआरआर के साथ टीसीएस की भागीदारी में विस्तार की घोषणा से पहले कंपनी ने इस महीने के शुरू में कहा था कि वह 2022 में शुरू हो रही लंदन मैराथन की नई टाइटल स्पॉन्सर होगी। वैश्विक दौड़ कार्यक्रमों का टीसीएस के प्रायोजन का जिक्र नए विज्ञापन अभियान में भी किया जाएगा।
टीसीएस के चेयरमैन (उत्तर अमेरिका) सूर्य कांत ने कहा, ‘हम टीसीएस न्यूयॉर्क सिटी मैराथन का अपना प्रायोजन बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं। यह दुनिया में बेहद प्रख्यात मैराथन आयोजन है। हम दुनियाभर में दौड़ संबंधित आयोजनों के प्रायोजक हैं, क्योंकि हम स्थानीय समुदायों को स्वस्थ्य बने रहने और सक्रिय जीवनशैली के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। मैराथन से आप एक नया अनुभव महसूस करते हैं। हर कदम के साथ आप भरोसे का निर्माण करते हैं।’

First Published : July 21, 2021 | 11:57 PM IST