टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने घोषणा की है कि उसने रॉयल लंदन के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी का विस्तार किया है। रॉयल लंदन ब्रिटेन की सबसे बड़ी जीवन बीमा, पेंशन एवं निवेश कंपनी है। टीसीएस उसे अपने पेंशन प्लेटफॉर्म एस्टेट को बदलने और सदस्यों एवं ग्राहकों बाजार की अग्रणी सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगी।
टीसीएस रॉयल लंदन के साथ विभिन्न परामर्श, नवाचार, वैचारिक नेतृत्व के अलावा डेवऑप्स पहल, प्लेटफॉर्म सिम्पलफिकेशन ऐंड माइग्रेशन और रन बदलाव जैसे रणनीतिक कार्यक्रमों से जुड़ी है ताकि इस बीमा कंपनी को भविष्य की जरूरतों के लिए तेजी से बदलाव करने में समर्थ किया जा सके।
रॉयल लंदन के ग्रुप सीआईओ विलियम प्रिचेट ने कहा, ‘एक अंतरदृष्टि के तौर पर हमारी रणनीति आधुनिक आपसी मान्यताओं पर आधारित है कि हमें अपने आसपास की दुनिया के साथ आगे बढऩे के लिए अपनी रफ्तार बढ़ाने और बदलाव करने की जरूरत है ताकि एक ऐसा कारोबार तैयार किया जा सके जो हमारे ग्राहकों और बाजार की भविष्य की जरूरतों को पूरा करता हो।’ उन्होंने कहा, ‘हम अपने दैनिक कारोबार में जटिलताओं को कम करना चाहते हैं और ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिहाज से अपने कर्मचारियों को डिजिटल तौर पर सशक्त करना चाहते हैं।’