कंपनियां

Tata Steel Q1 Results: Q1 में कंपनी का मुनाफा हुआ दोगुना, जून तिमाही में कुल ₹2,007.36 करोड़ का फायदा

Tata Steel ने खर्च घटाकर और बेहतर प्रबंधन से जून तिमाही में मुनाफा दोगुना किया, जबकि यूरोप में भी प्रदर्शन में मजबूत सुधार दर्ज किया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 30, 2025 | 8:48 PM IST

Tata Steel ने अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा होकर 2,007.36 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 918.57 करोड़ रुपये था। कंपनी ने यह उपलब्धि खर्चों में कमी और बेहतर प्रबंधन के दम पर हासिल की। हालांकि, इस दौरान कंपनी की कुल आय थोड़ी कम होकर 53,466.79 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में 55,031.30 करोड़ रुपये थी। 

Tata Steel ने अपने खर्चों को 52,389.06 करोड़ रुपये से घटाकर 50,347.31 करोड़ रुपये कर लिया। इसमें कच्चे माल की लागत भी 20,642.17 करोड़ रुपये से घटकर 18,028.08 करोड़ रुपये हो गई। भारत में Tata Steel की आय 32,957.89 करोड़ रुपये से कम होकर 31,014.36 करोड़ रुपये रही। फिर भी, कंपनी ने अपने 25,000 से ज्यादा डीलरों और वितरकों के बड़े नेटवर्क के जरिए ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान दिया। इससे कंपनी को ज्यादा मूल्य वाले उत्पाद बेचने में मदद मिली।

Tata Steel के सीईओ टी.वी. नरेंद्रन ने कहा कि कंपनी ने नई सुविधाओं से भी अच्छा फायदा उठाया और ग्राहकों की मांग के हिसाब से काम किया।

Also Read: IndiGo Q1 Results: Q1 में मुनाफा 20% घटकर ₹2,176 करोड़ पर पहुंचा, आय और यात्रियों की संख्या में दिखी तेजी

यूरोप में भी सुधार, डीकार्बनाइजेशन पर कंपनी का जोर

Tata Steel की यूरोप इकाइयों ने भी इस तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया। यूके में कंपनी की आय 536 मिलियन पाउंड रही। कंपनी को अपना नुकसान को कम करने में भी सफलता मिली, जहां EBITDA घाटा 80 मिलियन पाउंड से घटकर 41 मिलियन पाउंड रहा। हालांकि, मांग कम होने के कारण डिलीवरी 0.60 मिलियन टन पर थोड़ी कम रही। दूसरी ओर, नीदरलैंड्स में कंपनी की आय 1,519 मिलियन यूरो रही और EBITDA 14 मिलियन यूरो से बढ़कर 64 मिलियन यूरो हो गया। इस दौरान 1.70 मिलियन टन तरल स्टील का उत्पादन हुआ और 1.50 मिलियन टन की डिलीवरी की गई।

कंपनी ने भारत में अपनी 5 मिलियन टन प्रति वर्ष की ब्लास्ट फर्नेस को कलिंगनगर में अच्छी तरह से शुरू किया है। इसके अलावा, 2.2 मिलियन टन की कोल्ड रोलिंग मिल में एक गैल्वनाइजिंग लाइन शुरू हो चुकी है। लुधियाना में इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस का निर्माण चल रहा है, जबकि यूके में 14 जुलाई को इसकी शुरुआत के लिए भूमिपूजन हुआ। नीदरलैंड्स में डीकार्बनाइजेशन के लिए सरकार के साथ बातचीत चल रही है, जिसमें वित्तीय सहायता की उम्मीद है। कंपनी ने इस तिमाही में 3,829 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च भी किया।

First Published : July 30, 2025 | 8:45 PM IST