टाटा स्टील का ओडिशा में संयंत्र चालू

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:18 PM IST

टाटा स्टील की ओर, माइंस ऐंड क्वारीज (ओएमक्यू) डिवीजन ने ओडिशा के क्योंझर जिले में जोडा के पास अपनी खोंडबोंड आयरन ऐंड मैंगनीज माइन (केआईएमएम) में 80 लाख टीपीए वाला क्रशिंग ऐंड वॉशिंग संयंत्र स्थापित कर लिया है। केआईएमएम टाटा स्टील की निजी इस्तेमाल वाली खदान है, जिसे ओएमक्यू डिवीजन द्वारा संचालित है।
इस केंद्र का उद्घाटन बुधवार को टाटा स्टील के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने किया। इस मौके पर टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कच्चा माल) डीबी सुंदर, उपाध्यक्ष (टीक्यूएम और इंजीनियरिंग और परियोजना) अवनीश गुप्ता, महाप्रबंधक (ओएमक्यू डिवीजन) अतुल कुमार भटनागर, ओएमक्यू डिवीजन के परियोजना प्रमुख मुकेश रंजन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कंपनी के वेंडर साझेदार भी उपस्थित थे। इस अवसर पर टीवी नरेंद्रन ने कंपनी के विकास के अनुरूप कच्चे माल की आवश्यकता के अनुरूप संसाधन दक्षता, उत्पादकता, प्रौद्योगिकी पर  ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया।    

First Published : November 25, 2021 | 12:48 AM IST