कंपनियां

Tata Sons देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS में बेचेगी 1.13 अरब डॉलर शेयर

TCS Block Deal: रिपोर्ट में बताया गया कि टाटा संस TCS में अपने 1.13 अरब डॉलर के सौदे के तहत 2.34 करोड़ शेयर बेच रही है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- March 18, 2024 | 6:39 PM IST

टाटा संस अपने 2.34 करोड़ शेयरों को अपनी होल्डिंग कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) बेचने की तैयारी कर रही है। यह डील भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विस (TCS) के साथ हो रही है।

टाटा संस TCS में अपने 1.13 अरब डॉलर के सौदे के तहत 2.34 करोड़ शेयर बेच रही है। ब्लूमबर्ग ने बताया कि यह डील 4001 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर होगी। एक्सचेंजों को दिए गए डेटा के मुताबिक, 31 दिसंबर को Tata Sons के पास TCS में 72.4 फीसदी हिस्सेदारी थी।

शेयरों में गिरावट, डिस्काउंट पर ऑफर

आज TCS के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। BSE पर कंपनी के शेयर 1.72 फीसदी लुढ़क कर 4144.75 रुपये पर बंद हुए। इस लिहाज से देखा जाए तो Tata Sons TCS के शेयर को करेंट मार्केट प्राइस के मुकाबले तकरीबन 4 फीसदी के डिस्काउंट पर ऑफर कर रही है।

इंट्रा डे ट्रेड के दौरान आज TCS के शेयरों ने शानदार उछाल दर्ज की और 52 सप्ताह यानी 1 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 4,254.45  रुपये पर पहुंच गए। हालांकि, बाद में थोड़ी गिरावट आई और शेयर निगेटिव में चले गए।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जेपी मॉर्गन (J.P. Morgan) औऱ सिटीग्रुप (Citigroup ) इस हिस्सेदारी को बेचने के लिए बुकरनर होंगे। बता दें कि बुकरनर एक प्राइमरी अंडरराइटर होता है जो कंपनियों के नए सौदों को को-ऑर्डिनेशन करता है।

दूसरी सबसे बड़ी कंपनी

देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS का बाजार मूल्यांकन (Market Capitalization) करीब 15 लाख करोड़ (15 ट्रिलियन) है। TCS का यह मार्केट कैप रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद सबसे ज्यादा है। बता दें कि Reliance Industries का मार्केट कैप मौजूदा समय में 19.47 लाख करोड़ रुपये है।

Tata Sons की IPO लाने की भी तैयारी

हाल ही में मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया गया कि टाटा संस जल्द ही शेयर बाजारों में भी एंट्री का प्लान बना रही है। इसलिए कंपनी जल्द ही IPO ला सकती है। माना जा रहा है कि अगर टाटा संस मार्केट में लिस्टिंग के लिए आती है तो IPO मार्केट को भी रफ्तार मिलेगी। क्योंकि देश की कई कंपनियां अपनी वैल्यूएशन को बढ़ाने के लिए इसमें निवेश की उत्सुक हैं।

First Published : March 18, 2024 | 5:16 PM IST