फिर चमकने लगा तनिष्क का राजस्व

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 1:21 AM IST

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 56 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करने के बाद टाइटन के आभूषण अनुभाग तनिष्क का राजस्व सुधकर कोविड से पहले के लगभग 90 प्रतिशत स्तर तक पहुंच गया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार सोने के दामों में कुछ स्थिरता और उपभोक्ताओं द्वारा सोने के अधिक दामों को स्वीकार किए जाने की वजह से बिक्री में तेजी आई है।
टाइटन में आभूषण अनुभाग के मुख्य कार्याधिकारी ए. चावला ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि ग्राहक से हमें जो प्रतिक्रिया मिली है, हम उससे प्रोत्साहित हैं और कारोबार में सुधार से बहुत प्रसन्न हैं। बड़े शहरों की तुलना में मध्य और छोटे शहरों ने बेहतर प्रदर्शन करना जारी रखा है। यहां तक ??कि लगभग सभी शहरों में महीना-दर-महीना सुधार का रुख नजर आया है।
कुल मिलाकर जुलाई और अगस्त में अच्छा सुधार दिखा है जो 90 प्रतिशत के करीब रहा है, लेकिन श्राद्ध (16 दिनों की वह अवधि जब हिंदू लोग पूजा-अर्चना करते हुए अपने पूर्वजों को याद करते हैं) की वजह से सितंबर कुछ कम रह सकता है।
कंपनी आने वाले त्योहारी सीजन के लिए एक कलेक्शन पेश करेगी और इसके बाद शादी-विवाह वाले सीजन के लिए कुछ नए कलेक्शन लाएगी। चावला ने कहा कि हम त्योहारी सीजन में अच्छी मांग की उम्मीद कर रहे हैं, जबकि हमें शादी-विवाह के जोरदार सीजन की उम्मीद है, क्योंकि पहली तिमाही के दौरान बहुत सारी शादी-विवाह को टाल दिया गया था। हमरा रुख सकारात्मक है और अच्छी तीसरी तिमाही की उम्मीद कर रहे हैं।
बेंगलूरु मुख्यालय वाली यह कंपनी वित्त वर्ष 21 के दौरान तनिष्क के 30 से 35 नए स्टोर जोड़ेगी, जबकि पिछले वित्त वर्ष में इसने 41 स्टोर जोड़े थे। कंपनी मध्य भारत में विस्तार करने की रणनीति पर टिकी रहेगी, क्योंकि कंपनी को इस क्षेत्र में बिक्री के प्रति आकर्षण नजर आ रहा है।

First Published : September 24, 2020 | 1:39 AM IST