facebookmetapixel
RSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारी

वेतन बंद, छंटनी की तलवार लटकी

Last Updated- December 09, 2022 | 9:07 PM IST

सत्यम कंप्यूटर ने कर्मचारियों के दो महीने का वेतन रोकने की घोषणा की है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी आने वाले दिनों में 15,000 कर्मचारियो की छंटनी कर सकती है।


कंपनी को हर महीने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए 500 करोड़ रुपये की जरूरत है, जबकि कंपनी के सीईओ ने स्वीकार किया है कि सत्यम की वित्तीय स्थिति बेहतर नहीं है। कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें कंपनी की ओर से एक मेल प्राप्त हुआ है, जिसमें दो महीने का वेतन रोकने की बात कही गई है।

हालांकि कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी ई-मेल की जानकारी नहीं हैं और इस मामले की जांच की जाएगी। कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि जिसका असाईनमेंट पूरा हो गया है, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसके अलावा, जिन्हें कंपनी में रोका जाएगा, उनके वेतन में भारी कटौती की जाएगी।

मायटास पर भी कोप दृष्टि

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी ने बताया कि सीबी-सीआईडी सत्यम कंप्यूटर की वित्तीय धोखाधड़ी की स्वतंत्र रूप से जांच कर रही है, वहीं राज्य के मुख्य सचिव को आदेश दिया कि रामलिंग राजू परिवार की प्रवर्तक कंपनी मायटास की सभी परियोजनाओं का आकलन करें।

मायटास के नेतृत्व में कंपनियों का समूह 12,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना पर काम कर रहा है, वहीं मायटास 1,500 करोड़ रुपये की लागत वाली गोदावरी पेयजल आपूर्ति योजना पर काम कर रही है।

एमएमटीसी ने नाता तोड़ा: सरकारी कंपनी एमएमटीसी ने बी. रामलिंग राजू के परिवार द्वारा प्रवर्तित मायटास कंपनियों के साथ संयुक्त उद्यम में सेज स्थापित करने की योजना रद्द कर दी है।

सरकार ने बनाया सत्यम का नया बोर्ड

सत्यम मामले में सरकार की पहल से नया मोड़ आ गया है। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि सत्यम बोर्ड में वह फेर-बदल करेगी और 10 निदेशकों को नामित करेगी। वर्तमान निदेशकों को काम से रोकने के लिए सरकार कंपनी लॉ बोर्ड से संपर्क करेगी।

नए बोर्ड की बैठक 7 दिनों के अंदर कराई जाएगी, जो कि नए प्रबंधन समूह के बारे में फैसला करेगा। सरकार की ओर से यह बयान 10 जनवरी को प्रस्तावित कंपनी की बोर्ड बैठक से ठीक एक दिन पहले आया है।

शेयर पहुंचे गर्त में

जैसा कि अंदेशा था, शेयर बाजारों में सत्यम कंप्यूटर के शेयर शुक्रवार को डूबते नजर आए और 6.30 रुपये तक लुढ़के। बाद में हालांकि इनमें थोड़ा सुधार दर्ज किया गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सत्यम का शेयर कारोबार के दौरान 6.30 रुपये तक लुढ़का।

बाद में यह अपेक्षाकृत 40.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.75 रु. प्रति शेयर बंद हुआ। बीएसई में कंपनी का शेयर 40.30 प्रतिशत टूटकर 23.85 रुपये पर बंद हुआ।

‘डाऊ जोंस…’ से भी सत्यम की विदाई

विश्व की प्रमुख इंडेक्स प्रदाता डाऊ जोंस इंडेक्सेज ने संकट ग्रस्त सत्यम कंप्यूटर को डाऊ जोंस इंडिया टाइटन्स 30 इंडेक्स से हटा दिया है। इसकी जगह ऐक्सिस बैंक ने ली है। यह बदलाव 13 जनवरी से प्रभावी किया जाएगा। 


हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के उजागर होने के बाद निफ्टी और सेंसेक्स से सत्यम को पहले ही निकाला जा चुका है।

First Published - January 9, 2009 | 11:46 PM IST

संबंधित पोस्ट