Representative Image
सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड को उसके पुनर्गठन प्रस्ताव पर बड़ी राहत मिली है। कंपनी ने शुक्रवार, 4 जुलाई को शेयर बाजारों को सूचित किया कि उसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) से ‘कोई आपत्ति नहीं’ (No Adverse Observations) संबंधी पत्र प्राप्त हुआ है।
यह मंजूरी कंपनी द्वारा मई 2023 में स्वीकृत की गई पुनर्गठन योजना से जुड़ी है। इस योजना के तहत कंपनी अपने कॉर्पोरेट ढांचे में कुछ बदलाव करना चाहती है, जिससे संचालन को अधिक प्रभावी और कुशल बनाया जा सके।
एनएसई और बीएसई की तरफ से मिली यह सहमति अगला अहम कदम है, क्योंकि इसके बाद यह प्रस्ताव अब राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) के समक्ष विचार के लिए रखा जाएगा।
सुझलॉन एनर्जी लिमिटेड अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी सुझलॉन ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड का विलय अपनी मूल कंपनी में करने जा रही है।
यह फैसला कंपनी की स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के तहत लिया गया है, जिसे अगस्त 2024 में कंपनी के शेयरधारकों और कर्जदाताओं ने मंजूरी दे दी थी।
इस विलय की अंतिम मंजूरी अब नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से मिलना बाकी है।
कंपनी ने बताया है कि यह कदम उसके व्यवसाय को सरल और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है। विलय के बाद सुझलॉन एनर्जी की परिचालन संरचना और अधिक मजबूत होगी।
स्टॉक एक्सचेंज का ऑब्जर्वेशन लेटर: कंपनी को स्कीम में पारदर्शिता और नियामकीय अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश
स्टॉक एक्सचेंज की ओर से जारी ऑब्जर्वेशन लेटर में कंपनी को प्रस्तावित स्कीम ऑफ अरेंजमेंट (Scheme of Arrangement) को लेकर कुछ अहम निर्देश दिए गए हैं।
इस लेटर में कहा गया है कि कंपनी को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रस्तावित स्कीम भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के नियमों के अनुरूप हो।
इसके साथ ही कंपनी को चल रही ए़डजुडीकेशन (adjudication) और रिकवरी कार्यवाहियों, साथ ही किसी भी प्रकार की शुरू की गई अभियोजन प्रक्रियाओं (prosecution) की पूरी जानकारी का खुलासा करना होगा।
स्टॉक एक्सचेंज ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्कीम में शामिल इकाइयों को SEBI के पास ड्राफ्ट स्कीम फाइल करने के बाद उसमें कोई भी बदलाव नहीं करना है, जब तक कि वह किसी नियामक अथॉरिटी द्वारा आवश्यक न किया गया हो।
इस बीच, शुक्रवार को सुझलॉन एनर्जी के शेयर 0.6% की तेजी के साथ ₹65.65 पर बंद हुए। इस खबर के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।