कंपनियां

FY 25 में SUV की हिस्सेदारी 62 प्रतिशत रहने की उम्मीद : CRISIL

SUV की मांग में वृद्धि के कारण साल 2024-25 के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री में पांच से सात प्रतिशत इजाफा होने की उम्मीद है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- February 26, 2024 | 10:46 PM IST

बढ़ती मांग की वजह से देश में कुल यात्री वाहनों की बिक्री में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की हिस्सेदारी साल 2022-23 के 51 प्रतिशत से बढ़कर 2024-25 में 62 प्रतिशत होने की उम्मीद है। सोमवार को क्रिसिल रेटिंग की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एसयूवी की मांग में वृद्धि के कारण साल 2024-25 के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री में पांच से सात प्रतिशत इजाफा होने की उम्मीद है। साल 2023-24 में यात्री वाहनों की बिक्री वृद्धि करीब छह से आठ प्रतिशत होने की उम्मीद है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सायम) के आंकड़ों के अनुसार घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री साल 2022-23 में बढ़कर 38.9 लाख वाहन हो गई जिसमें पिछले साल की तुलना में 26.73 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। क्रिसिल ने कहा कि साल 2023-24 में यात्री वाहनों की बिक्री वृद्धि करीब छह से आठ प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यात्री वाहनों की कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी साल 2022-23 की 51 प्रतिशत से बढ़कर साल 2024-25 में 62 प्रतिशत होने की उम्मीद है। क्रिसिल ने कहा कि अधिक मार्जिन का लाभ उठाने वाली एसयूवी श्रेणी की अच्छी वॉल्यूम वृद्धि अगले वित्त वर्ष (2024-25) के दौरान परिचालन मार्जिन में 11.5 से 12.5 प्रतिशत तक का सुधार करेगी।

First Published : February 26, 2024 | 10:46 PM IST