प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक के अध्यक्ष एवं स्वामी आर के अरोड़ा को मनी लॉन्डरिंग से जुड़े आरोपों को लेकर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यहां ईडी कार्यालय में तीसरे दौर की पूछताछ के बाद अरोड़ा को धनशोधन रोकथाम कानून (PMLA) की विभिन्न धाराओं के तहत हिरासत में ले लिया गया। उन्हें बुधवार को यहां एक विशेष PMLA अदालत में पेश किए जाने की संभावना है और ED उन्हें रिमांड में दिए जाने का अनुरोध करेगी।
Also read: ICICI Prudential को 492 करोड़ रुपये के टैक्स मामले में मिला नोटिस, जानिए क्या है वजह
सुपरटेक समूह, उसके निदेशकों और प्रवर्तकों के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का यह मामला दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा दर्ज विभिन्न प्राथमिकी पर आधारित है। ED ने अप्रैल में रियल एस्टेट समूह और उसके निदेशकों की 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की थी।