आईसीआईसीआई की इंश्योरेंस कंपनी ICICI Prudential को कथित तौर पर 492 करोड़ रुपये का GST भरने के मामले में नोटिस मिला है। इस मामले में डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस की ओर से इंश्योरेंस कंपनी को शो कॉज कम डिमांड नोटिस भेजा है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, “कंपनी को जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) से कारण बताओ सह मांग नोटिस (एससीएन) मिला है। नोटिस में कंपनी से पूछा गया है कि जुलाई 2017 से जुलाई 2022 की अवधि से संबंधित 492,06,48,296 रुपये की मांग कंपनी से क्यों नहीं की जानी चाहिए।”
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल हाल के दिनों में जीएसटी डिमांड नोटिस पाने वाली दूसरी बीमा कंपनी है। पिछले हफ्ते एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस को 942 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला था।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने कहा कि वह इस मामले को चुनौती देगी। कंपनी ने कहा कि वह जीएसटी अधिनियम, 2017 के अनुसार जीएसटी क्रेडिट अनुपालन के लिए पात्र है। कंपनी ने मामले में देनदारी स्वीकार किए बिना 190 करोड़ रुपये भी जमा किए है।
बीमा कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया, “कंपनी कारण बताओ नोटिस का जवाब देने और मामले का चुनौती देने के लिए उचित कदम उठाएगी।”